16 December 2025 Current Affairs in Hindi

16 December 2025 Current Affairs in Hindi

16 December 2025 Current Affairs in Hindi: बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे इत्यादि परीक्षा में Today Current Affairs in Hindi का एक महत्वपूर्ण अनुभाग है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, Bank, Civil, Defence, UPSC, TET, पुलिस तथा अन्य सभी परीक्षाओ में यह 16 December 2025 Current Affairs in Hindi काफी सहायक सिद्ध होंगे।

इस पोस्ट में आज के सबसे महत्वपूर्ण 20+ डेली करेंट अफेयर्स हिंदी 2025 अपडेट किये गए है, यह सारी जानकारी सभी विषयों जैसे राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, विज्ञान तथा विदेश और भारत से संबधित सभी घटनाओं से अपडेट किये गए है।

16 December 2025 Current Affairs in Hindi

निम्नलिखित आज के करेंट अफेयर्स 16 December 2025 Current Affairs in Hindi की जानकारी सरल भाषा में दी गयी है:-

Today Current Affairs in Hindi

  • हाल ही में 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस मनाया जाएगा।
  • स्टैनफोर्ड के AI वाइब्रेंसी इंडेक्स में भारत वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है।
  • भारत ने ऐतिहासिक WSF स्क्वैश विश्व कप 2025 जीता।
  • संगीता बरुआ पिशारोटी प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष बनीं।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा विधेयक 2025 (SHANTI) को मंजूरी दी।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दी।
  • UNEA-7 में भारत का वन्य अग्नि प्रबंधन संबंधी प्रस्ताव अपनाया गया।
  • कैबिनेट ने बीमा संशोधन विधेयक को मंजूरी दी,जिससे 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति मिल गई।
  • रायजा ढिल्लों ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • केंद्रीय कैबिनेट ने 2027 में भारत की पहली डिजिटल जनगणना को मंजूरी दी।
  • ब्रुकफील्ड मुंबई के पवई में एशिया का सबसे बड़ा GCC बनाएगा।
  • गूगल का प्रोजेक्ट सनकैचर अंतरिक्ष में सौर AI डेटा सेंटर बनाएगा।
  • राष्ट्रीय मखाना बोर्ड ने 476 करोड़ रुपये की विकास योजना के साथ शुभारंभ किया।
  • डाक विभाग और BSE ने म्यूचुअल फंड वितरण के लिए इंडिया पोस्ट के व्यापक नेटवर्क का उपयोग करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य निवेशक जागरूकता बढ़ाना, अंतिम छोर तक वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना तथा ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में निवेश उत्पादों तक पहुँच का विस्तार करना है।
  • महाराष्ट्र सरकार ने Microsoft के साथ मिलकर MahaCrimeOS AI लॉन्च किया है, जो कानून प्रवर्तन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक अत्याधुनिक AI-संचालित अपराध विश्लेषण मंच है।

यह भी पढ़े: Daily Current Affairs Quiz 16 December 2025

  • Arton Capital Passport Index के अनुसार, UAE अब विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट रखता है, जबकि भारत 67वें स्थान पर है।
  • भारतीय नौसेना DSC-A20 को कोच्चि में कमीशन करने जा रही है, जो नई Diving Support Craft (DSC) श्रृंखला में पहला स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित पोत है।
  • World Inequality Report 2026 के अनुसार, भारत में आय असमानता स्पष्ट है, जहाँ शीर्ष 10% आबादी देश की कुल आय का 58% हिस्सा रखती है।
  • लियोनेल मेस्सी की 70 फुट ऊँची लोहे की प्रतिमा—जो विश्व की सबसे बड़ी है—को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थापित किया गया है, जो एक प्रमुख वैश्विक खेल प्रतीक बन गई है।
  • TIME Magazine ने “Architects of Artificial Intelligence” को Person of the Year 2025 चुना है, जो AI के वैश्विक प्रभाव को मान्यता देता है।
  • AIIMS दिल्ली ने भारत के पहले विशेष ब्रेन स्टेंट क्लिनिकल ट्रायल—GRASSROOT Trial—का नेतृत्व किया है, जो न्यूरो-इंटरवेंशनल अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
  • आंध्र प्रदेश ने ऊर्जा दक्षता और सतत विद्युत प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त किया है।
  • राजस्थान की सिलीसेढ़ झील और छत्तीसगढ़ की कोपरा जलाशय को क्रमशः भारत के 96वें और 95वें रामसर वेटलैंड के रूप में अधिसूचित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की जनगणना 2027 कराने के प्रस्ताव को ₹11,718.24 करोड़ के कुल वित्तीय आवंटन के साथ मंजूरी दी है।
  • सरकार ने MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है और गारंटीशुदा रोजगार अवधि को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया है।
  • Google ने Project Suncatcher की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरिक्ष में सौर-ऊर्जा संचालित डेटा सेंटर विकसित करना है।
  • सरकार ने CoalSETU नीति को मंजूरी दी है, जिसके तहत कोयला लिंकेज के लिए एक नया नीलामी विंडो शुरू किया गया है, ताकि विविध औद्योगिक उपयोगों और निर्यात को समर्थन मिले तथा निष्पक्ष पहुँच और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित हो।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा संशोधन विधेयक को मंजूरी दी है, जिससे भारतीय बीमा कंपनियों में FDI सीमा 100% कर दी गई है। इसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा बढ़ाना, नियमन को सुदृढ़ करना और “2047 तक सभी के लिए बीमा” के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा (शांति विधेयक) को स्वीकृति दी है, जिसके तहत परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 और CLND अधिनियम, 2010 में संशोधन कर नागरिक परमाणु ऊर्जा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति दी गई है।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह PCA न्यू इंटरनेशनल स्टेडियम में महिला विश्व कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर और दो बार के विश्व कप विजेता युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन किया।

सबसे पहले सबसे तेज सभी भारत देश विदेश जरुरी करंट अफेयर्स हमारी वेबसाइट www.hindigkquestions.com पर अपडेट किये जाते है। ऐसी ही परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपको जानकारी कैसे लगी अपनी प्रतिक्रिया या कोई सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साँझा करे। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि सभी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने सफलता हासिल हो।

धन्यवाद् ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *