भारतीय अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Indian Economy questions से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Economics GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Indian Economy Questions


Indian Economy Questions in Hindi


Q.1 मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है ?
A सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों का सहअस्तित्व
B उद्योगों एवं कृषि की एक साथ वृद्धि
C शहरी एवं ग्रामीण उद्योगों का सहअस्तित्व
D वृहत, लघु एवं कुटीर उद्योगों का सहअस्तित्व
Ans:- (A) सार्वजनिक एवं निजी उद्योगों का सहअस्तित्व
Q.2 अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रों में शामिल किए जाते हैं ?
A कृषि
B वन
C उत्खनन
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.3 अर्थव्यवस्था में द्वितीयक क्षेत्र के अन्तर्गत शामिल किए जाते हैं ?
A बिजली
B गैस
C लौह-इस्पात
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.4 अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र का सम्बन्ध है ?
A परिवहन
B व्यापार
C डाकसेवा
D ये सभी 
Ans:- (D) ये सभी 
Q.5 सेवा क्षेत्र, अर्थव्यस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
A प्राथमिक
B द्वितीयक
C तृतीयक
D चतुर्थक
Ans:- (C) तृतीयक
Q.6 भारत में सबसे पहले किसने राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था ?
A रमेश दत्त मजूमदार
B विश्वेश्वरैया
C दादा भाई नौरोजी
D अरविन्द घोष
Ans:- (C) दादा भाई नौरोजी
Q.7 भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है ?
A राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन
B केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
C योजना आयोग
D रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Ans:- (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Q.8 राष्ट्रीय आय की गणना का आधारवर्ष है ?
A 1970-71
B 1993-94
C 1999-2000
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (C) 1999-2000
Q.9 भारत में राष्ट्रीय आय की वैज्ञानिक गणना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A पी.सी. महालनोबिस
B प्रो. वी.के.आर.वी. राव
C प्रो.डी.आर. गाडगिल
D जे.आर. स्टोन
Ans:- (B) प्रो. वी.के.आर.वी. राव
Q.10 योजना आयोग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है ?
A 2100 कैलोरी 
B 2400 कैलोरी 
C 2600 कैलोरी 
D 2700 कैलोरी 
Ans:- (B) 2400 कैलोरी