भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Physics Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Physics GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Physics Questions in Hindi


Physics Questions and Answers in Hindi


Q.1 ताप का SI मात्रक है ?
A केल्विन
B ऐम्पियर
C कैण्डेला
D कैलोरी
Ans:- (A) केल्विन
Q.2 निम्न में किस समूह की सभी राशियाँ सदिश हैं ?
A संवेग, त्वरण, बल
B विस्थापन, भार, विद्युत धारा
C विद्युत तीव्रता, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.3 निम्न में किस समूह की सभी राशियाँ अदिश हैं ?
A समय, चाल, द्रव्यमान
B ताप, दाब, ऊर्जा
C आयतन, घनत्व, कार्य
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.4 एक प्रकाशवर्ष बराबर होता है ?
A 9.46×10^15 मी
B 9.46×10^12 किमी
C 9.46×10^9 मी
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:- (D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.5 जड़त्व का गुण ?
A प्रत्येक वस्तु में होता है
B किसी-किसी वस्तु में होता है
C किसी वस्तु में नहीं होता
D केवल गतिशील वस्तु में होता है
Ans:- (A) प्रत्येक वस्तु में होता है
Q.6 कार्य का SI मात्रक है ?
A जूल
B केल्विन
C कैलोरी
D हॉर्स पावर
Ans:- (A) जूल
Q.7 एक अश्व शक्ति बराबर होता है ?
A 776 वाट के
B 746 वाट के
C 11000 वोल्ट के
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) 746 वाट के
Q.8 न्यूटन के किस गति नियम से बल का व्यंजक प्राप्त होता है ?
A प्रथम
B द्वितीय
C तृतीय
D किसी से नहीं
Ans:- (B) द्वितीय
Q.9 पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर दाब ?
A घटता है
B बढ़ता है
C अपरिवर्तित रहता है
D उपरोक्त सभी
Ans:- (A) घटता है
Q.10 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्यों ? 
A प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है 
B प्रेशर कुकर के अन्दर दाब में कमी से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
C प्रेशर कुकर का आकार ऐसा होता है जिससे खाना जल्दी पकता है
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) प्रेशर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है