पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Environment  GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Environment GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी हिंदी प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Environment Gk Questions


Environment Gk Questions in Hindi


Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा कभी समाप्त न होने वाला संसाधन है ?
A सूर्य प्रकाश
B भूमिगत
C कोयला
D अनाज
Ans:- (A) सूर्य प्रकाश
Q.2 पृथ्वी की सतह का ठोस भाग कहलाता है ?
A वायुमण्डल
B जल मण्डल
C स्थल मण्डल
D मृदा अपरदन
Ans:- (C) स्थल मण्डल
Q.3 केंचुए कृषकों के लिए लाभदायक होते हैं, क्योंकि ?
A ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं
B ये मिट्टी में हमस उत्पन्न करते हैं
C ये मिट्टी को छिद्रित करते हैं
D उपर्युक्त सभी सही
Ans:- (D) उपर्युक्त सभी सही
Q.4  निम्नलिखित में से किसके द्वारा वायु का शुद्धीकरण होता है ?
A वनों का संरक्षण
B जल स्रोतों का संरक्षण
C भूमि अपरदन का संरक्षण
D वन्य जन्तुओं का संरक्षण
Ans:- (A) वनों का संरक्षण
Q.5 निम्नलिखित में से कौन-सा अजीवित पुनर्नवीनीकरण संसाधान है ?
A दूध
B सूती कपड़े
C सेब
D प्रकाश ऊर्जा
Ans:- (D) प्रकाश ऊर्जा
Q.6  निम्नलिखित में से किससे वायुमण्डलीय ऑक्सीजन का पुनर्नवीनीकरण होता है ?
A वाष्पीकरण
B ऑक्सीडेशन
C प्रकाश संश्लेषण
D श्वसन
Ans:- (C) प्रकाश संश्लेषण
Q.7 निम्नलिखित में से किसके प्रदूषण से अम्ल वर्षा होती है ?
A मृदा प्रदूषण
B ध्वनि प्रदूषण
C वायु प्रदूषण
D जल प्रदूषण
Ans:- (C) वायु प्रदूषण
Q.8 अपुनर्नवीनीकरण संसाधन है ?
A भूमिगत जल
B अनाज
C वायु
D बालू
Ans:- (D) बालू
Q.9 पक्षियों में डी० डी० टी० उत्पन्न करता है ?
A खाद्य विषाक्तीकरण
B अण्डों में शेल निर्माण को रोकता है
C दृष्टि दोष
D तन्त्राघात
Ans:- (B) अण्डों में शेल निर्माण को रोकता है
Q.10 निम्नलिखित में से कौन मिट्टी में पादप वृद्धि के लिए आवश्यक है ?
A नाइट्रोजन
B ऑक्सीजन
C कार्बन डाइ ऑक्साइड
D हाइड्रोजन
Ans:- (A) नाइट्रोजन