अगर आप हिमाचल प्रदेश में किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको हिमाचल प्रदेश की कृषि (HP agriculture Gk Questions) के बारे में जानकारी होना आवयश्यक है क्युकी यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है तथा इसमें से काफी प्रश्न परीक्षाओ (MCQ) में पूछे जाते है। इस पेज पर HP Agriculture Gk Questions in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उनके उत्तर के (hp agriculture questions and answers) साथ उपलब्ध करवाए गए है। जो आपकी परीक्षाओ में काफी सहायक होंगे।
HP Agriculture Gk Questions in Hindi
Q.1
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केंद्र खोला गया है ?
A
पांगी
B
भटियात
C
चूड़ी
D
सलूनी
Ans:-(B) भटियात
Q.2
हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस किस्म की मछली पायी जाती है ?
A
ट्राउट
B
महाशीर
C
मिर
D
ये सभी
Ans:-(D) ये सभी
Q.3
मछली का वार्षिक उत्पादन प्रदेश में लगभग कितना है ?
A
6,500 मीट्रिक टन
B
5,000 मीट्रिक टन
C
5,900 मीट्रिक टन
D
5,100 मीट्रिक टन
Ans:-(C) 5,900 मीट्रिक टन
Q.4
निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगोरा खरगोश फार्म खोला गया है ?
A
कन्दवाड़ी (कांगड़ा)
B
रामपुर (शिमला)
C
आनी (कुल्लू)
D
ताल (हमीरपुर)
Ans:-(A) कन्दवाड़ी (कांगड़ा)
Q.5
सफेद रतुवा, सरकोस्पोरा, ब्लाईंट,चूर्ण तथा मौजेक रोग प्रदेश की किस फसल सब्जी में पाया जाता है ?
A
मिर्च
B
पपीता
C
गोभी
D
गाजर
Ans:-(D) गाजर
Q.6
प्रदेश के किस जिले में अंगोरा खरगोश की नस्ल में वृद्धि के लिये सात इकाइयां स्थापित की गई है ?
A
शिमला
B
बिलासपुर
C
कांगड़ा
D
चम्बा
Ans:-(C) कांगड़ा
Q.7
हिमाचल प्रदेश के कितने क्षेत्र में बागवानी की जाती है ?
A
10%
B
21%
C
30%
D
35%
Ans:-(B) 21%
Q.8
हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर अदरक उत्पादन में कौन- सा स्थान है ?
A
पन्द्रवा
B
आठवाँ
C
सातवाँ
D
नौवाँ
Ans:-(A) पन्द्रवा
Q.9
1823 में शिमला की पहाड़ियों में सर्वप्रथम किसने आलू उत्पादन शुरू किया था ?
A
ए. ओ. ह्यूम
B
मेजर हेनरी
C
मेजर कैनेडी
D
सर चार्ल्स
Ans:-(C) मेजर कैनेडी
Q.10
शिमला की पहाड़ियों में मशोबरा नामक स्थान पर सर्वप्रथम सेब की पैदावार कब की गई थी ?