Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025

Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025

Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025 Hindi पोस्ट में अपडेट किया गया है। जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी के लिए daily current affairs Quiz से जानकारी ले सकते है। Daily MCQ questions के माध्यम से भारत देश विदेश में हो रही घटनाओ और गतिविधियों से सम्बंधित प्रश्न उपलब्ध किये है जो हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाते है।

इस पोस्ट में आज के सबसे महत्वपूर्ण 15+ डेली करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी 2025 अपडेट किये गए है, यह सारी जानकारी सभी विषयों जैसे राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, विज्ञान तथा विदेश और भारत से संबधित सभी घटनाओं से अपडेट किये गए है सवाल और जबाब दोनों के साथ, जोकि आने वाली  सभी परीक्षाओ जैसे SSC, Bank, Civil, Defence, UPSC, TET, पुलिस तथा अन्य सभी परीक्षाओ में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते है इसलिए यह Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए काफी सहायक होंगे।

Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025

निम्नलिखित daily Current Affairs से सम्बंधित कुछ प्रमुख महत्वपूर्ण Daily Current Affairs Quiz 2 August 2025 की सूचि दी गयी है आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए। आप इन्हे solve करने का प्रयास करे:-

Q.1 हाल ही में विश्व व्यापी वेब दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.2 हाल ही में राष्ट्रीय महिला खगोलविद दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.3 हाल ही में राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.4 हाल ही में विश्व फफ़ड़े के कैंसर दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.5 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल मुक्त दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

यह भी पढ़े: 2 August 2025 Current Affairs in Hindi

Q.6 हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दाता जागरूकता दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.7 हाल ही में यॉर्कशायर दिवस कब मनाया गया?

A.) 1 अगस्त
B.) 17 मार्च
C.) 24 फरवरी
D.) 3 मई

Ans:- (A) 1 अगस्त

Q.8 हाल ही में प्रोफ़ेसर मिशेल डोहर्टी कितने वर्षों में ब्रिटेन की पहली महिला खगोलशास्त्री रॉयल नियुक्त हुईं है?

A.) 200
B.) 150
C.) 350
D.) 250

Ans:- (C) 350

Q.9 हाल ही में लद्दाख ने किस दिन को सिंधु नदी संरक्षण के लिए सफाई आंदोलन दिवस घोषित किया है?

A.) 5 अगस्त
B.) 12 अगस्त
C.) 10 सितंबर
D.) 15 अगस्त

Ans:- (B) 12 अगस्त

Q.10 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दिसंबर से कितने वर्ष से कम आयु के बच्चों के ‘यूट्यूब अकाउंट बनाने पर प्रतिबंध लगाएगा है?

A.) 18
B.) 15
C.) 20
D.) 16

Ans:- (D) 16

Q.11 हाल ही में कौनसा देश फरवरी 2026 में AI इम्पैक्ट समिट की मेज़बानी करेगा?

A.) भारत
B.) रूस
C.) इंग्लैंड
D.) सिंगापुर

Ans:- (A) भारत

Q.12 हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किस दिन को सतत कृषि दिवस घोषित किया है?

A.) 5 अगस्त
B.) 12 अगस्त
C.) 7 अगस्त
D.) 15 अगस्त

Ans:- (C) 7 अगस्त

नोट:  सबसे पहले सभी जरुरी भारत देश विदेश करंट अफेयर्स सम्बंधित प्रश्न हमारी वेबसाइट www.hindigkquestions पर अपडेट किये जाते है। ऐसी ही परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपको जानकारी कैसे लगी अपनी प्रतिक्रिया या कोई सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साँझा करे। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि सभी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने सफलता हासिल हो।

धन्यवाद् ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *