सभी महत्वपूर्ण AncientIndian HistoryGK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में AncientIndian HistoryGK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.111
निम्नलिखित युग्मों में कौन सही है ?
A
लुम्बिनी – जहां बुद्ध ने पहला उपदेश दिया।
B
बोधगया – जहां बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ।
C
कुशीनगर – जहां बुद्ध कभी नहीं गए।
D
सारनाथ जहां बुद्ध का जन्म हुआ।
Ans:-(B) बोधगया – जहां बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ।
Q.112
हीनयान का शाब्दिक अर्थ है ?
A
निम्न मार्ग
B
उत्कृष्ट मार्ग
C
मध्यम मार्ग
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(A) निम्न मार्ग
Q.113
महायान का शाब्दिक अर्थ है ?
A
निम्न मार्ग
B
उत्कृष्ट मार्ग
C
मध्यम मार्ग
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(B) उत्कृष्ट मार्ग
Q.114
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ के रचनाकार हैं ?
A
अश्वघोप
B
नागार्जुन
C
बुद्धघोष
D
नागसेन
Ans:-(D) नागसेन
Q.115
जैन धर्म के संस्थापक है ?
A
आर्य सूधर्मा
B
महावीर स्वामी
C
पारर्वनाथ
D
ऋषभ देव
Ans:-(D) ऋषभ देव
Q.116
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
A
कुंडग्राम में
B
पाटलिपुत्र में
C
मगध में
D
वैशाली में
Ans:-(A) कुंडग्राम में
Q.117
तीर्थकर शब्द संबंधित हैं ?
A
बौद्ध
B
हिंदू
C
ईसाई
D
जैन
Ans:-(D) जैन
Q.118
जैन तीर्थंकरों में अतिम कौन था ?
A
पाश्र्वनाथ
B
ऋषभदेव
C
महावीर
D
मणिसुव्रत
Ans:-(C) महावीर
Q.119
जैन धर्म में ‘पूर्ण ज्ञान’ के लिए क्या शब्द है ?
A
जिन
B
रत्न
C
कैवल्य
D
निर्वाण
Ans:-(C) कैवल्य
Q.120
महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था ?