भारतीय प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Ancient Indian History GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Ancient Indian History GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.11 मध्यपाषाण युग से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है ?
A यह पुरापाषाण युग और नवपाषाण युग के बीच का संक्रमण काल है।
B आदमगढ़ एवं बागोर पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।
C आग का आविष्कार मध्य-पाषाणकाल में हुआ।
D मध्यपाषाणकाल के अंतिम चरण में पशुपालन के साक्ष्य प्रस्तुत होने लगते हैं
Ans:- (C) आग का आविष्कार मध्य-पाषाणकाल में हुआ।
Q.12 निम्न में से कौन-सा स्थान “ब्रेड बास्केट” नाम से प्रसिद्ध है ?
A कोची मैदान
B उत्तर भारत का मैदान
C क्षिण भारत का पठार
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) कोची मैदान
Q.13 निम्नलिखित नवपाषाणयुगीन स्थल में कहां हड्डी के उपकरण के साक्ष्य मिले हैं ?
A कश्मीर
B चिरांद
C (a) एवं (b) दोनों
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) (a) एवं (b) दोनों
Q.14 निम्नलिखित में से किसको कैल्कोलिथिग युग भी कहा जाता है ?
A पुरापाषाण युग
B नवपाषाण युग
C ताम्रपाषाण युग
D लौह युग
Ans:- (C) ताम्रपाषाण युग
Q.15 नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है ?
A गुजरात
B महाराष्ट्र
C छत्तीसगढ़
D मध्य प्रदेश
Ans:- (D) मध्य प्रदेश
Q.16 ताम्रपाषण काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?
A उत्तर से दक्षिण की ओर
B पूर्व से पश्चिम की ओर
C दक्षिण से उत्तर की ओर
D पश्चिम से पूर्व की ओर
Ans:- (A) उत्तर से दक्षिण की ओर
Q.17 मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ?
A तांबा
B सोना
C कांसा
D लोहा 
Ans:- (A) तांबा
Q.18 वृहद् संख्या में दफनाए गए बच्चों के शवाधान प्राप्त हुए हैं ?
A कायथा संस्कृति
B आहार संस्कृति
C जावें संस्कृति
D मालवा संस्कृति
Ans:- (C) जावें संस्कृति
Q.19 जोरवे संस्कृति ग्रामीण थी लेकिन कुछ नगरीकरण के स्तर तक पहुंच गयी थी जिसमें शामिल है ?
A दैमाबाद
B इनामगाँव
C मालवा
D (a) एवं (b) दोनों
Ans:- (D) (a) एवं (b) दोनों
Q.20 ताम्रपाषाण युगीन सभ्यता मुख्यतः थी ?
A ग्रामीण
B नगरीय
C दोनों का मिश्रित रूप
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) ग्रामीण