भारतीय प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Ancient Indian History GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Ancient Indian History GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.231  ‘मिलिंदपन्हो’ – ?
A संस्कृत नाटक है
B जैन वृतांत है
C पाली ग्रंथ है
D फारसी महाकाव्य है
Ans:- (C) पाली ग्रंथ है
Q.232 ‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है ?
A अश्वघोष
B बाणभट्ट
C भवभूति
D भास
Ans:- (A) अश्वघोष
Q.233  ‘शाकुंतलम’ किसने लिखा है ?
A बाणभट्ट
B वेदव्यास
C कालिदास
D भवभूति
Ans:- (C) कालिदास
Q.234 कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया ?
A बिल्हण एवं मेरूतुंग
B बिल्हण एवं मम्मट
C जोनराज एवं मेरूतुंग
D जोनराज एवं श्रीवर
Ans:- (D) जोनराज एवं श्रीवर
Q.235 ‘मिलिंदपन्हों’ राजा मिलिंद तथा एक बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद रूप में है। वह भिक्षु थे ?
A नागार्जुन
B नागभट्ट
C नागसेन
D कुमारिल भट्ट
Ans:- (C) नागसेन
Q.236 ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हण के समय शासक था ?
A जयसिंह
B हर्ष
C गोविंदचन्द्र
D जयचंद्र
Ans:- (A) जयसिंह
Q.237 कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था ?
A पुष्यमित्र शुंग
B गौतमीपुत्र शातकर्णि
C अग्निमित्र
D चंद्रगुप्त द्वितीय
Ans:- (C) अग्निमित्र
Q.238 ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक है ?
A कालिदास
B भास
C भवभूति
D राजशेखर
Ans:- (B) भास
Q.239  ‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन है ?
A सूरदास
B जयदेव
C केशव
D मीरा
Ans:- (B) जयदेव
Q.240  ‘मत्तविलास प्रहसन’ का लेखक कौन था ?
A गौतमीपुत्र सातकर्णि
B महेन्द्र वर्मन
C पुलकेशिन द्वितीय
D महाक्षत्रप रूद्रदामन
Ans:- (B) महेन्द्र वर्मन