जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.91 टी.बी. के टीके की खोज किसने की ?
A लुई पाश्चर
B अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
C रॉबर्ट कोच 
D कोई नहीं
Ans:- (C) रॉबर्ट कोच 
Q.92 निम्न में से कौन-सा पौधा कवक एवं शैवाल का परस्पर सम्बन्ध दर्शाता है ?
A लाइकेन
B क्लोरेला
C एस्पर्जिलस
D लेकेनोरा
Ans:- (A) लाइकेन
Q.93 किस पौधे की पत्ती में जड़ पायी जाती है ?
A जूसिया
B अमरबेल
C ब्रायोफाइलम
D ऑर्किड
Ans:- (C) ब्रायोफाइलम
Q.94 शुष्कोद्भिद लक्षण वाला पौधा है ?
A नागफनी
B गुलाब
C लहसुन
D ये सभी
Ans:- (A) नागफनी
Q.95 पौधों में प्रकाश संश्लेषण पत्तियों के किस भाग में सम्पन्न होता ?
A पर्णाधार
B पर्णवृन्त
C पर्णदल
D उपरोक्त सभी
Ans:- (C) पर्णदल
Q.96 पौधों में वाष्पोत्सर्जन क्रिया में सहायक हैं ?
A कॉर्क
B रन्ध्र
C जाइलम
D फ्लोएम
Ans:- (B) रन्ध्र
Q.97 पौधों की उम्र का पता लगाया जाता है ?
A पत्तियों के गिरने के आधार पर
B रन्ध्रों द्वारा वाष्पोत्सर्जन की दर के आधार पर
C पत्तियों के हरे रंग के आधार पर
D पेड़ में उपस्थित वार्षिक वलय गिनकर
Ans:- (D) पेड़ में उपस्थित वार्षिक वलय गिनकर
Q.98 कॉर्क प्राप्त होता है ?
A सुबेरिन से
B लेटेक्स से
C पत्तियों से
D ये सभी
Ans:- (A) सुबेरिन से
Q.99  पुष्प का नर जननांग है ?
A पुमंग
B जायांग
C दलपुंज
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) पुमंग
Q.100 अनिषेक फलन (Parthenocarpy) के उदाहरण हैं ?
A केला
B पपीता
C अंगूर
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी