जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.111 दिन के समय पौधे ?
A ऑक्सीजन लेते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं
B कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं
C कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं तथा नाइट्रोजन छोड़ते हैं
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं
Q.112 पौधों में ग्लाइकोलाइसिस क्रिया सम्पन्न होने के बाद कितने ATP का शुद्ध लाभ होता है ?
A 10
B 12
C 8
D 6
Ans:- (C) 8
Q.113 फलों को प्राकृतिक रूप से पकाने में सहायक हॉर्मोन है ?
A साइटोकाइनिन
B जिबरेलिन्स
C ऑक्जीन्स
D इथिलीन
Ans:- (D) इथिलीन
Q.114  निम्न में वृद्धिरोधक हॉर्मोन्स हैं ?
A एबिसिसिक एसिड
B इथिलीन
C ऑक्जीन
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:- (D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.115  पादपों में स्रावित ऑक्जीन हॉर्मोन का कार्य है ?
A शीर्ष प्रमुखता
B पत्तियों के विलगन को रोकना
C अनिषेक फल प्राप्त करने में सहायक
D उपरोक्त सभी
Ans:- (D) उपरोक्त सभी
Q.116 मोजैक रोग किस पौधे में होता है ?
A आलू
B तम्बाकू
C केला
D गेहूँ
Ans:- (B) तम्बाकू
Q.117 साइट्स कैंकर रोग किस पौधे में होता है ?
A आलू
B गन्ना
C नींबू
D मूंगफली
Ans:- (C) नींबू
Q.118  बीजों को सुषुप्तावस्था में रखने वाला वृद्धिरोधक हॉर्मोन है ?
A इथिलीन
B एबसिसिक एसिड
C ऑक्जीन
D जिबरेलिन
Ans:- (B) एबसिसिक एसिड
Q.119 पौधों में फूल बनाने में सहायक हॉर्मोन है ?
A साइटोकाइनिन
B इथिलीन
C ऑक्जीन
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) साइटोकाइनिन
Q.120 कौन-सा पौधा कम्पानुकंचनी गति दर्शाता है ?
A लौकी
B सरसों
C छुईमुई
D अमरबेल
Ans:- (C) छुईमुई