जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.41 चेतना ऊतक किस प्रकार के ऊतक को कहते हैं ?
A उपकला
B पेशीय
C तन्त्रिका
D ये सभी
Ans:- (C) तन्त्रिका
Q.42 हीमोग्लोबिन पाया जाता है ?
A श्वेत रक्त कण में
B लाल रक्त कण में
C लसिका में
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों में
Ans:- (B) लाल रक्त कण में
Q.43 किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है ?
A थाइरॉयड
B पैराथाइरॉयड
C पिट्यूटरी
D एड्रिनल
Ans:- (C) पिट्यूटरी
Q.44 मानव शरीर में हड्डियों की संख्या है ?
A 206
B 208
C 209
D 207
Ans:- (A) 206
Q.45  भोजन में उपस्थित शर्करा को माल्टोज में बदलता है ?
A टायलिन
B रेनिन
C पेप्सिन
D लाइपेज
Ans:- (A) टायलिन
Q.46 भोजन का अवशोषण शरीर के किस अंग में होता है ?
A बड़ी आँत
B यकृत
C छोटी आँत
D ग्रास नली
Ans:- (C) छोटी आँत
Q.47 मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ?
A पिट्यूटरी
B वृक्क
C थाइरॉयड
D यकृत
Ans:- (D) यकृत
Q.48  निम्न में इन्सुलिन की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग कौन-सा है ?
A दमा
B टी.बी.
C डायबिटीज
D ये तीनों
Ans:- (C) डायबिटीज
Q.49 निम्न में से कौन- से कौन-सा पोषक पदार्थ शरीर को त्वरित ऊर्जा प्रदान करता है ?
A प्रोटीन
B विटामिन
C वसा
D कार्बोहाइड्रेट
Ans:- (D) कार्बोहाइड्रेट
Q.50 शरीर में गैसों का विनिमय किस अंग में होता है ?
A नासिका गुहा
B फेफड़ा
C हृदय
D धमनी
Ans:- (B) फेफड़ा