सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindiसे संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.51
वृक्क की कार्यात्मक इकाई है ?
A
न्यूरॉन
B
नेफ्रॉन
C
बोमन-सम्पुट
D
ग्लोमेरुलस
Ans:-(B) नेफ्रॉन
Q.52
नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थों में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ?
A
अमोनिया
B
पोटैशियम
C
सल्फेट
D
यूरिया
Ans:-(D) यूरिया
Q.53
मानव शरीर में पिट्यूटरी ग्रन्थि स्थित होता है ?
A
गले में
B
वक्ष में
C
मस्तिष्क में
D
उदर में
Ans:-(C) मस्तिष्क में
Q.54
आँख में किस भाग के नष्ट होने पर आँखों की रोशनी समाप्त हो जाती है ?
A
रेटिना
B
कॉर्निया
C
आइरिश
D
पुपिल
Ans:-(B) कॉर्निया
Q.55
लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?
A
हृदय में
B
लाल अस्थि मज्जा में
C
लसिका में
D
पीत अस्थि मज्जा में
Ans:-(B) लाल अस्थि मज्जा में
Q.56
कशेरूक दण्ड में हड्डियों की कुल संख्या है ?
A
63
B
52
C
33
D
42
Ans:-(C) 33
Q.57
शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है?
A
रेडियस
B
अलना
C
फीमर
D
टीबिया
Ans:-(C) फीमर
Q.58
मानव शरीर में रक्त कहाँ शुद्ध होता है ?
A
हृदय
B
फेफड़ा
C
वृक्क
D
धमनी
Ans:-(C) वृक्क
Q.59
मनुष्य के हृदय का स्पन्दन एक मिनट में कितनी बार होता है ?
A
76
B
72
C
82
D
78
Ans:-(B) 72
Q.60
निम्न में से किस ब्लड ग्रुप को सर्वदाता कहा जाता है ?