जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.61 निम्न में से किस ब्लड ग्रुप को सर्वग्राही कहा जाता है ?
A A
B B
C AB
D O
Ans:- (C) AB
Q.62 विटामिन ‘डी’ का रासायनिक नाम है ?
A एस्कॉर्बिक एसिड
B टोकोफेरॉल
C साइनोकोबाल्मीन
D कैल्सिफेरॉल
Ans:- (D) कैल्सिफेरॉल
Q.63 मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है ?
A ग्वाइटर
B स्कर्वी
C रिकेट्स
D पोलियो
Ans:- (A) ग्वाइटर
Q.64 निम्न में से कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है ?
A विटामिन ‘ए’
B विटामिन ‘बी’
C विटामिन ‘सी’
D ‘b’ एवं ‘C’ दोनों
Ans:- (D) ‘b’ एवं ‘C’ दोनों
Q.65 लाल रक्त कण का जीवन काल होता है ?
A 90 दिन
B 120 दिन
C 125 दिन
D 140 दिन
Ans:- (B) 120 दिन
Q.66 शरीर में ताप का नियन्त्रण करता है ?
A हाइपोथैलेमस
B हृदय
C सेरीब्रम
D त्वचा
Ans:- (A) हाइपोथैलेमस
Q.67 हीमोग्लोबीन का मुख्य कार्य है ?
A ऑक्सीजन का वहन
B बैक्टीरिया को नष्ट करना
C एनीमिया का निदान
D उपरोक्त सभी
Ans:- (A) ऑक्सीजन का वहन
Q.68 हीमोग्लोबीन का महत्त्वपूर्ण घटक है ?
A क्लोरीन
B लोहा
C सोडियम
D पोटैशियम
Ans:- (B) लोहा
Q.69 किडनी का मुख्य कार्य है ?
A शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन
B शरीर के तापमान का नियन्त्रण
C रक्त दाब का नियन्त्रण
D पाचन क्रिया में सहयोग
Ans:- (A) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन
Q.70 हड्डियों एवं दाँतों के निर्माण में मुख्य घटक है ?
A कैल्सियम
B फॉस्फोरस
C आयरन
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:- (D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों