सभी महत्वपूर्ण Biology GK in Hindiसे संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Biology GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.71
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
A
बर्टेब्रा
B
स्टेप्स
C
मेटाकार्पल्स
D
फेलेंजीन्स
Ans:-(B) स्टेप्स
Q.72
निम्न में कौन-सा विटामिन सूर्य की रोशनी में बनता है ?
A
विटामिन ‘बी’
B
विटामिन ‘सी’
C
विटामिन ‘डी’
D
विटामिन ‘के’
Ans:-(C) विटामिन ‘डी’
Q.73
मनुष्य द्वारा सांस में ली जाती है ?
A
ऑक्सीजन
B
कार्बन डाइऑक्साइड
C
नाइट्रोजन
D
हाइड्रोजन
Ans:-(A) ऑक्सीजन
Q.74
वयस्क मानव में दाँतों की कुल संख्या है ?
A
28
B
32
C
25
D
29
Ans:-(B) 32
Q.75
वायरस से फैलने वाला रोग है ?
A
एड्स
B
चेचक
C
खसरा
D
ये सभी
Ans:-(D) ये सभी
Q.76
मलेरिया रोग किस परजीवी के संक्रमण से होता है ?
A
प्लाज्मोडियम
B
ट्रिपेनोसोमा
C
पाश्चुरेला पेस्टिस
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(A) प्लाज्मोडियम
Q.77
मलेरिया रोग के परजीवी का वाहक है ?
A
मादा एनोफिलीज
B
सी-सी मक्खी
C
बालू मक्खी
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(A) मादा एनोफिलीज
Q.78
निम्न में कौन-सा रोग दूषित जल के सेवन से होता है ?
A
फ्लू
B
मलेरिया
C
तपेदिक
D
हैजा
Ans:-(D) हैजा
Q.79
डायलिसिस का प्रयोग किस रोग के इलाज के लिए किया जाता है ?
A
हृदय
B
स्पाइनल कॉर्ड (मेरुदण्ड)
C
किडनी
D
मस्तिष्क
Ans:-(C) किडनी
Q.80
बच्चों में बी.सी.जी. का टीका किस रोग के प्रतिरक्षण हेतु लगाया जाता है ?