सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.91
शोकी दोष वाले आयनिक ठोसों की संरचना में है ?
A
धनायन तथा ऋणायन की समान संख्या
B
ऋणायन रिक्त स्थान तथा अन्तरालीय ऋणायन
C
धनायन रिक्त स्थान
D
धनायन रिक्त स्थान तथा अन्तरालीय धनायन
Ans:-(A) धनायन तथा ऋणायन की समान संख्या
Q.92
ठोस जालक में धनायन एक जालक बिन्दु रिक्त छोड़ता है तथा अन्तरालीय स्थिति पर स्थित होता है, जालक दोष है ?
A
अन्तरालीय दोष
B
संयोजकता दोष
C
फ्रैकल दोष
D
शोकी दोष
Ans:-(C) फ्रैकल दोष
Q.93
गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लधुकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
A
नियॉन
B
क्रिप्टॉन
C
ऑर्गन
D
हीलियम
Ans:-(D) हीलियम
Q.94
निम्नलिखित में से किस एक को स्ट्रेन्जर गैस भी कहते है ?
A
ऑर्गन
B
नियॉन
C
जीनॉन
D
नाइट्रस ऑक्साइड
Ans:-(C) जीनॉन
Q.95
वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है ?
A
जल अपघटन
B
ऑक्सीकरण
C
हाइड्रोजनीकरण
D
ओजोन अपघटन
Ans:-(C) हाइड्रोजनीकरण
Q.96
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
A
हाइड्रोजन
B
ऑक्सीजन
C
हीलियम
D
नाइट्रोजन
Ans:-(A) हाइड्रोजन
Q.97
सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
A
हीलियम
B
निऑन
C
ऑर्गन
D
ऑक्सीजन
Ans:-(A) हीलियम
Q.98
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित दव है ?
A
अमोनिया
B
आइसक्रीम
C
लकड़ी
D
काँच
Ans:-(D) काँच
Q.99
निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजिक तापन के लिए उत्तरदायी है ?
A
मिथेन
B
कार्यन डाइऑक्साइड
C
मिथेन
D
उपर्युक्त सभी
Ans:-(D) उपर्युक्त सभी
Q.100
पदूषण युक्त वायुमंडल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है ?