सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.101
यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी ?
A
कार्बन डाइऑक्साइड
B
नाइट्रोजन
C
जलवाष्प
D
ऑक्सीजन
Ans:-(D) ऑक्सीजन
Q.102
पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?
A
टेट्रामेथिल सीसा
B
टेट्राएथिल सीसा
C
ट्राइमेथिल सीसा
D
ट्राइएथिल सीसा
Ans:-(C) ट्राइमेथिल सीसा
Q.103
निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?
A
वायु
B
ऑक्सीजन
C
अमोनिया
D
पारा
Ans:-(C) अमोनिया
Q.104
सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ?
A
थॉमसन
B
मिलीकन
C
रदरफोर्ड
D
कूलॉम
Ans:-(B) मिलीकन
Q.105
किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता है, किन्तु प्रचक्रण होता है ?
A
इलेक्ट्रॉन
B
प्रोटॉन
C
न्यूट्रीनो
D
मेसॉन
Ans:-(C) न्यूट्रीनो
Q.106
किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है ?
A
प्रोटॉनों की संख्या
B
इलेक्ट्रॉनों की संख्या
C
न्यूट्रॉनों की संख्या
D
उपर्युक्त सभी
Ans:-(B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
Q.107
निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नहीं है ?
A
इलेक्ट्रॉन
B
प्रोटॉन
C
न्यूट्रॉन
D
फोटॉन
Ans:-(D) फोटॉन
Q.108
रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की ?
A
मेरी क्यूरी
B
पियरे क्यूरी
C
हेनरी बैकेरल
D
जे.जे. थॉमसन
Ans:-(C) हेनरी बैकेरल
Q.109
निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
A
अल्फा किरण
B
बीटा किरण
C
गामा किरण
D
एक्स किरण
Ans:-(B) बीटा किरण
Q.110
निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है ?