रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.111 यूरेनियम विखण्ड की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरूरत होती है ?
A इलेक्ट्रॉन
B प्रोटॉन
C न्यूट्रॉन
D कोई नहीं
Ans:- (C) न्यूट्रॉन
Q.112 किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है ?
A कार्बन डाइऑक्साइड
B नाइट्रोजन
C ऑक्सीजन
D सल्फर डाइऑक्साइड
Ans:- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
Q.113 विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है ?
A सिलिका
B सोडियम बोरेट
C कैल्सियम सिलिकेट
D सोडियम सिलिकेट
Ans:- (A) सिलिका
Q.114  प्रकाश रसायनी घूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है ?
A हाइड्रोजन
B नाइट्रोजन ऑक्साइड
C ओजोन
D मिथेन
Ans:- (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Q.115 घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
A नियॉन
B अमोनिया
C नाइट्रोजन
D फ्रिऑन
Ans:- (B) अमोनिया
Q.116  निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है ?
A लोहा
B हाइड्रोजन
C ऑक्सीजन
D नाइट्रोजन
Ans:- (C) ऑक्सीजन
Q.117 निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ?
A ऑक्सीजन
B नाइट्रोजन
C हाइड्रोजन
D कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (A) ऑक्सीजन
Q.118 वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
A ओजोन
B मिथेन
C नाइट्रोजन
D हीलियम
Ans:- (A) ओजोन
Q.119 निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है ?
A ऑक्सीजन
B हाइड्रोजन सल्फाइड
C कार्बन डाइऑक्साइड
D नाइट्रोजन
Ans:- (B) हाइड्रोजन सल्फाइड
Q.120 ज्वालामुखी पर्वतों से निम्नलिखित में से कौन-सी गैस निकलती है ?
A हाइड्रोजन
B नाइट्रोजन
C क्लोरीन
D सल्फर डाइऑक्साइड
Ans:- (D) सल्फर डाइऑक्साइड