रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.121 समुदी शैवाल में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मिलता है ?
A ऑर्गन
B आयोडीन
C देनेडियम
D सल्फर
Ans:- (B) आयोडीन
Q.122 किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
A तांबा
B टंगस्टन
C नाइक्रोम
D जस्ता
Ans:- (C) नाइक्रोम
Q.123 निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी तत्व के भारतवर्ष में बड़े मंडार पाये जाते हैं ?
A रेडियम
B थोरियम
C प्लूटोनियम
D यूरेनियम
Ans:- (B) थोरियम
Q.124 मुख शोधनों तथा टूथपेस्टी में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ?
A सुहागा
B शोरा
C हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
D सोडियम क्लोराइड
Ans:- (A) सुहागा
Q.125  यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ?
A रेडियम
B थोरियम
C पोलोनियम
D सीसा
Ans:- (D) सीसा
Q.126 जल एक अच्छा विलायक है। यह किसके उच्च होने के कारण है ?
A जल का परावैद्युत स्थिरांक
B जल का पृष्ठ-तनाव
C जल की विशिष्ट ऊष्मा
D जल के संलयन की ऊष्मा
Ans:- (A) जल का परावैद्युत स्थिरांक
Q.127 निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का चालक है ?
A रबड़
B शुद्ध जल
C लवण जल
D बेंजीन
Ans:- (C) लवण जल
Q.128 नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
A थोरियम
B ग्रेफाइट
C रेडियम
D साधारण जल
Ans:- (B) ग्रेफाइट
Q.129 कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्यन का होता है ?
A बिटुमिनस
B लिग्नाइट
C पीट
D एन्थासाइट
Ans:- (D) एन्थासाइट
Q.130 निम्नलिखित गैसों में से कौन-सी प्रकाश-संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है ?
A कार्बन मोनोक्साइड
B कार्बन डाइऑक्साइड
C नाइट्रोजन
D ऑक्सीजन
Ans:- (B) कार्बन डाइऑक्साइड