रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.131 निम्नलिखित मिश्रधातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं ?
A जस्ता-तांबा
B तांबा-टिन
C पारा-जस्ता
D सीसा-जस्ता
Ans:- (C) पारा-जस्ता
Q.132 निम्नलिखित में से क्या बड़े शहरों में वायु को प्रदूषित करता है ?
A ताबा
B क्रोमियम
C सीसा
D कैल्सियम
Ans:- (C) सीसा
Q.133 संचायक बैटरियों में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है ?
A तांबा
B सीसा
C ऐलुमिनियम
D जस्ता
Ans:- (B) सीसा
Q.134 निम्नलिखित में कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है ?
A लोहा
B मॉलिडेनम
C टंगस्टन
D चाँदी
Ans:- (C) टंगस्टन
Q.135 निम्नलिखित में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है ?
A ताबा
B जमनियम
C ग्रेफाइट
D चाँदी
Ans:- (B) जमनियम
Q.136  मोनाजाइट बालू में निम्न में से कौन-सा खनिज पाया जाता है ?
A पोटैशियम
B यूरेनियम
C थोरियम
D सोडियम
Ans:- (C) थोरियम
Q.137 उर्वरकी के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?
A फ्लुओरीन
B पोटैशियम
C सीसा
D एल्युमीनियम
Ans:- (B) पोटैशियम
Q.138 निम्न में से किस धातु को प्राप्त करने हेतु यॉक्साइड अयस्क है ?
A लोहा
B चाँदी
C ताँबा
D ऐल्युमीनियम
Ans:- (D) ऐल्युमीनियम
Q.139 विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिअधातु का प्रयोग किया जाता है. वह कौन-सी है ?
A जर्मन सिल्वर
B सोल्डर
C मिश्रधातु इस्पात
D नाइक्रोम
Ans:- (D) नाइक्रोम
Q.140 जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता ?
A कॉपर
B निकेल
C सिल्वर
D जिंक
Ans:- (C) सिल्वर