रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.11 अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या प्रतिक्रिया करता है ?
A लाल कर देता है
B पीला कर देता है
C हरा कर देता है
D कुछ असर नहीं होता
Ans:- (A) लाल कर देता है
Q.12  रक्त का पी एच (pH) मान क्या है ?
A 6.4
B 4,8
C 7.4
D -8.4
Ans:- (C) 7.4
Q.13 शुद्ध जल का pH होता है ?
A 6
B 7
C 8
D 9
Ans:- (B) 7
Q.14 ड्यूटेरियम में होता है ?
A एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
B दो न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
C दो न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
D एक न्यूट्रॉन एवं दो प्रोटॉन
Ans:- (A) एक न्यूट्रॉन एवं एक प्रोटॉन
Q.15  सबसे हल्का तत्त्व है ?
A हीलियम
B सोडियम
C हाइड्रोजन
D पोटैशियम
Ans:- (C) हाइड्रोजन
Q.16 ऑक्सीकरण में ?
A इलेक्ट्रॉन ग्रहण किए जाते हैं
B इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
C प्रोटॉन ग्रहण किए जाते हैं
D प्रोटॉन मुक्त किए जाते हैं
Ans:- (B) इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
Q.17 वायु है ?
A मिश्रण
B तत्त्व
C यौगिक
D ये सभी
Ans:- (A) मिश्रण
Q.18 आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?
A न्यूलैण्ड ने
B मेण्डलीफ ने
C मोसले ने
D मेण्डल ने
Ans:- (B) मेण्डलीफ ने
Q.19  सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्त्व है ?
A फ्लोरीन
B ब्रोमीन
C आयोडीन
D क्लोरीन
Ans:- (A) फ्लोरीन
Q.20 आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
A परमाणु द्रव्यमान
B परमाणु क्रमांक
C परमाणु घनत्व
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) परमाणु क्रमांक