रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.21 मेण्डलीफ के अनुसार तत्त्वों के गुण निम्न में से किसके आवर्ती फलन होते हैं ?
A परमाणु भार के
B परमाणु क्रमांक के
C परमाणु घनत्व के
D इन सभी के
Ans:- (A) परमाणु भार के
Q.22 सबसे भारी तत्त्व है ?
A स्ट्रॉन्शियम
B ऑस्मियम
C प्लूटोनियम
D लीथियम
Ans:- (B) ऑस्मियम
Q.23 हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है ?
A बॉक्साइट
B एल्युमीनियम
C लोहा
D सोना
Ans:- (C) लोहा
Q.24  निम्न में से कौन एल्युमीनियम की मिश्र धातु है ?
A पीतल
B जर्मन सिल्वर
C काँसा
D मैग्नेशियम
Ans:- (D) मैग्नेशियम
Q.25 जर्मन सिल्वर किसका मिश्रण होता है ?
A जस्ता एवं ताँबा
B पीतल, ताँबा एवं निकिल
C ताँबा, जस्ता एवं एल्युमीनियम
D ताँबा, जस्ता एवं निकिल
Ans:- (D) ताँबा, जस्ता एवं निकिल
Q.26 पीतल किसका मिश्रण होता है ?
A ताँबा + निकिल
B ताँबा + स्ट्रॉन्शियम
C ताँबा + जस्ता
D ताँबा + एल्युमीनियम
Ans:- (C) ताँबा + जस्ता
Q.27 एल्युमीनियम का निम्न में से किस अयस्क से निष्कर्षण किया जाता है ?
A बॉक्साइट
B कोरण्डम
C फेल्सपार
D ये सभी
Ans:- (D) ये सभी
Q.28 पिच ब्लैण्ड निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
A कोरण्डम
B यूरेनियम
C क्रोमियम
D मिलेराइट
Ans:- (B) यूरेनियम
Q.29 जल में स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण क्या है ?
A कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
B कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
C कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट
D उपरोक्त सभी
Ans:- (A) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
Q.30 जल की कठोरता कैसे दूर की जाती है ?
A जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर
B जल में क्लोरीन डालकर
C जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
D जल में डी.डी.टी. डालकर
Ans:- (C) जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर