रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.31 जल की अस्थायी कठोरता का प्रमुख कारण है ?
A कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
B कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के सल्फेट्स
C कैल्सियम एवं मैग्नीशियम के नाइट्रेट
D ‘b’ एवं ‘c’ दोनों 
Ans:- (D) ‘b’ एवं ‘c’ दोनों 
Q.32 साधारण काँच निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
A सिलिका
B सोडियम सिलिकेट
C कैल्सियम सिलिकेट
D उपरोक्त तीनों का
Ans:- (D) उपरोक्त तीनों का
Q.33 वायुयान की ट्यूबों में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
A हीलियम
B आर्गन
C निऑन
D रेडॉन
Ans:- (C) निऑन
Q.34 गुब्बारे में निम्न में से कौन-सी गैस भरी होती है ?
A नियॉन
B रेडॉन
C हीलियम
D आर्गन
Ans:- (C) हीलियम
Q.35 फोटोग्राफी में प्रयुक्त हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है ?
A सिल्वर ब्रोमाइड
B सोडियम थायोसल्फेट
C सोडियम सिलिकेट
D कैल्सियम कार्बोनेट
Ans:- (B) सोडियम थायोसल्फेट
Q.36  हँसाने वाली गैस है ?
A नाइट्रस ऑक्साइड
B अमोनिया
C अमोनियम क्लोराइड
D नाइट्रोजन परॉक्साइड
Ans:- (A) नाइट्रस ऑक्साइड
Q.37 निम्न में से किसमें कार्बन की प्रतिशतता अधिक होती है ?
A ढलवाँ लोहा
B पिटवाँ लोहा
C स्टील
D कोई नहीं
Ans:- (A) ढलवाँ लोहा
Q.38 सबसे कठोर तत्त्व है ?
A सोना
B हीरा
C एल्युमीनियम
D चाँदी
Ans:- (B) हीरा
Q.39 वैसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान एवं भौतिक गुण भिन्न हों, कहलाते हैं ?
A बहुलक
B समावयवी
C अपररूप
D समभारिक
Ans:- (C) अपररूप
Q.40 पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है ?
A ग्रेफाइट
B हीरा
C टिन
D लेड
Ans:- (A) ग्रेफाइट