रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.41  एक ही अणुसूत्र वाले विभिन्न यौगिकों को कहा जाता है ?
A अपररूप
B बहुलक
C समावयवी
D समभारिक
Ans:- (C) समावयवी
Q.42 हीरा एवं ग्रेफाइट ?
A समावयवी हैं
B कार्बन के अपररूप हैं
C समस्थानिक हैं
D धातु हैं
Ans:- (B) कार्बन के अपररूप हैं
Q.43 पॉलीथीन निम्न में से किसका बहुलक है ?
A एथिलीन
B एनीलीन
C सेल्युलोज
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) एथिलीन
Q.44 प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ?
A नियोप्रीन
B आइसोप्रीन 
C थाईकाल
D नायलॉन
Ans:- (B) आइसोप्रीन 
Q.45 निम्न में सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन है ?
A पीट
B प्रोपेन
C लिग्नाइट
D एन्थ्रासाइट
Ans:- (D) एन्थ्रासाइट
Q.46 गोबर गैस में कौन-सी गैस होती है ?
A इथेन
B बिटुमिनस
C ब्यूटेन
D मीथेन
Ans:- (D) मीथेन
Q.47 द्रवित पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) निम्न में से किसका मिश्रण होता है ?
A एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन
B प्रोपेन एवं आइसोटोन
C ब्यूटेन एवं मीथेन
D ब्यूटेन एवं इथेन
Ans:- (A) एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन
Q.48 संश्लेषित रेशा है ?
A रेयान
B रेशम
C सेलुलोज
D ऊन
Ans:- (A) रेयान
Q.49 किसी ईंधन के अपस्फोटरोधी गुण को दर्शाती है ?
A परमाणु संख्या
B प्राकृतिक संख्या
C ऑक्टेन संख्या
D उपरोक्त सभी
Ans:- (C) ऑक्टेन संख्या
Q.50 रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है ?
A कोल गैस
B बायोमास
C कोक
D प्रणोदक
Ans:- (D) प्रणोदक