रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.51 सी.एन.जी. में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित कार्बन का यौगिक है ?
A मीथेन
B प्रोपेन
C ब्यूटेन
D इथेन
Ans:- (A) मीथेन
Q.52  ‘एस्प्रीन’ का रासायनिक नाम है ?
A साइट्रिक अम्ल
B साइनोकोवाल्मीन
C एस्कॉर्बिक अम्ल
D एसीटल सैलीसिलिक अम्ल 
Ans:- (D) एसीटल सैलीसिलिक अम्ल 
Q.53 पानी आयनिक लवण का सविलायक है क्योंकि ?
A उसका क्वथनांक उच्च है
B उसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिक है
C उसको विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
D उसका कोई रंग नहीं होता
Ans:- (C) उसको विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
Q.54 सिरका किसका जलीय विलयन है ?
A ऑक्सीजन अम्ल
B नींबू का अम्ल
C ऐसिटिक अम्ल
D हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
Ans:- (C) ऐसिटिक अम्ल
Q.55 निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?
A कैल्शियम सल्फेट
B मैग्नीशियम क्लोराइड
C मैग्नीशियम सल्फेट
D सोडियम क्लोराइड
Ans:- (D) सोडियम क्लोराइड
Q.56 जल में आसानी से घुलनशील है ?
A कार्बन
B नाइट्रोजन
C अमोनिया
D आयोडीन
Ans:- (B) नाइट्रोजन
Q.57 री जल एक प्रकार का ?
A शीतलक है
B मन्दक है
C अयस्क है
D ईंधन है
Ans:- (B) मन्दक है
Q.58 प्रशिक्षित कुत्तों द्वारा लोगों को पकड़ने की प्रक्रिया पाँव के पसीने में निम्नलिखित यौगिक में से किस एक की पहचान पर आधारित है ?
A कार्बोक्सिलिक अम्ल
B यूरिक अम्ल
C चीनी
D नमक
Ans:- (A) कार्बोक्सिलिक अम्ल
Q.59 क्रान्तिक ताप के नीचे गैस की अवस्था ………… में होती है ?
A वाष्प
B द्रव
C गैसीय
D ठोस
Ans:- (B) द्रव
Q.60 माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओं में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
A ग्रेफाइट
B सिलीकन
C फासफोरस
D सोडियम
Ans:- (C) फासफोरस