सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.61
किसी द्रव के अणु भार में वृद्धि होने पर उसकी श्यानता ?
A
कम होती है
B
बढ़ती है
C
प्रभाव हीन रहती है
D
सभी असत्य है
Ans:-(A) कम होती है
Q.62
किस की श्यानता अधिकतम होती है ?
A
जल
B
ग्लाइकोल
C
एसीटोन
D
इथेनोल
Ans:-(B) ग्लाइकोल
Q.63
प्रेशर कुकर खाना पकाने के समय को कम करता है क्योंकि ?
A
ऊष्मा अधिक सरलता से वितरित होती है
B
उच्च दाब भोज्य पदार्थों को नर्म कर देती है
C
कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता है
D
अधिक ऊष्मा प्रयोग में लाई जाती है
Ans:-(A) ऊष्मा अधिक सरलता से वितरित होती है
Q.64
अधिक ऊँचाई पर पानी का क्वथनांक कम हो जाता है क्योंकि ?
A
वायुमण्डलीय दाब निम्न होता है
B
ताप कम होता है
C
वायुमण्डलीय दाब उच्च होता है
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(A) वायुमण्डलीय दाब निम्न होता है
Q.65
इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है ?
A
दूध
B
खून
C
आइसक्रीम
D
शहद
Ans:-(B) खून
Q.66
फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
A
फॉर्मिक अम्ल
B
ऑक्जेलिक अम्ल
C
साइट्रिक अम्ल
D
एसिटिक अम्ल
Ans:-(B) ऑक्जेलिक अम्ल
Q.67
पनीर, निम्न का एक उदाहरण है ?
A
इमल्सन
B
जैल
C
फोम
D
सोल
Ans:-(B) जैल
Q.68
पानी का भारीपन किस विलेय के कारण होता है ?
A
सोडियम
B
कैल्शियम
C
पोटेशियम
D
नाइट्रोजन
Ans:-(B) कैल्शियम
Q.69
अम्लीय श्रवण किसकी विशिष्टता है ?
A
मुख गुहिका
B
जठर
C
क्षुद्रान्त्र
D
बृहदान्त्र
Ans:-(B) जठर
Q.70
निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?