रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.71  न्यूट्रॉन की खोज की थी ?
A चैडविक ने
B रदरफोर्ड ने
C बोहर ने
D न्यूटन ने
Ans:- (A) चैडविक ने
Q.72 रासायनिक तत्त्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है ?
A अभिविन्यास से
B आकृति से
C आमाप से
D चक्रण से
Ans:- (A) अभिविन्यास से
Q.73 समस्थानिक होते हैं, किसी एक ही तत्त्व के परमाणु, जिनका ?
A परमाणु भार समान, परन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
B परमाणु भार भिन्न, परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है
C परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार समान होते हैं
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (B) परमाणु भार भिन्न, परन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है
Q.74 ऐसे परमाणुओं को, जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहते हैं ?
A समस्थानिक
B समदाबिक
C सभावयवी
D समन्युट्रॉनिक
Ans:- (A) समस्थानिक
Q.75 धातु तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ?
A इलेक्ट्रॉन
B आयन
C प्रोटीन
D छिद्र
Ans:- (B) आयन
Q.76 निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व लोहे के साथ मिश्रित होने इस्पात बनाता है ?
A एल्युमीनियम
B क्रोमियम
C निकिल
D टंग्स्टन
Ans:- (B) क्रोमियम
Q.77 निम्नांकित में से किस से टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है ?
A नीला थोथा
B फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
C जिंक ऑक्साइड
D पारा
Ans:- (B) फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
Q.78 कार के इन्जन में नाकिंग से बचने के लिए निम्न में से क्या प्रयोग में लाया जाता है ?
A एथिल एल्कोहल
B ब्यूटेन
C लेड टेट्रा ऐथिल
D श्वेत पेट्रोल
Ans:- (C) लेड टेट्रा ऐथिल
Q.79 धातुओं के टुकड़ों को टाँका लगाने वाला मिश्रण होता है ?
A टिन और जस्ते का
B टिन और सीसे का
C जस्ता और सीसे का
D जस्ते और ताँबे का
Ans:- (B) टिन और सीसे का
Q.80  पीतल मिश्रण है ?
A टिन + चाँदी
B टिन + जस्ता
C टिन + ताँबा
D जस्ता + ताँबा
Ans:- (D) जस्ता + ताँबा