सभी महत्वपूर्ण Chemistry GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Chemistry GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.81
प्राकृतिक रबर का बहुलक है ?
A
एथिलीन
B
आइसोप्रिन
C
एसिटिलीन
D
हैक्सेन
Ans:-(B) आइसोप्रिन
Q.82
एक पेन ड्राइव है ?
A
एक स्थिर द्वितीय भण्डारण एकक
B
एक चुम्बकीय द्वितीय भण्डारण एकक
C
एक हटाए जाने वाली द्वितीय भण्डारण एकक
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) एक हटाए जाने वाली द्वितीय भण्डारण एकक
Q.83
ताप जिस पर वास्तविक गैसें दाब की विस्तृत सीमा से ऊपर आदर्श गैस नियमों का पालन करती है, कहलाता है ?
A
क्रान्तिक ताप
B
बॉयल ताप
C
अनुक्रम ताप
D
घटा हुआ ताप
Ans:-(B) बॉयल ताप
Q.84
वह ताप जिस पर वास्तविक गैस का द्वितीय वीरियल गुणांक शून्य होता है, कहलाता है ?
A
क्रान्तिक ताप
B
गलनक्रान्तिक बिन्दु
C
क्वथनांक
D
बॉयल का ताप
Ans:-(D) बॉयल का ताप
Q.85
एक आदर्श गैस द्रवित नहीं हो सकती क्योंकि ?
A
इसका क्रान्तिक ताप सदैव 0°C से अधिक होता है
B
इसके अणु तुलनात्मक रूप से छोटे होते हैं
C
यह द्रव में बदलने से पहले ठोस रूप में बदल जाती है
D
इसके अणुओं के बीच बल नगण्य होता है
Ans:-(D) इसके अणुओं के बीच बल नगण्य होता है
Q.86
निम्न में से कौन-सी दशाओं में गैस सरलता से द्रवित होती है ?
A
निम्न ताप व उच्च दाब
B
उच्च ताप व निम्न दाब
C
निम्न ताप व निम्न दाब
D
उच्च ताप व उच्च दाब
Ans:-(D) उच्च ताप व उच्च दाब
Q.87
जब एक संपीडित गैस को इसके ताप के ऊपर वाले ताप एक पर छिद्रमय प्लग से प्रसारित किया जाता है तो ?
A
ताप में पतन होता है
B
ताप में वृद्धि होती है
C
ताप में न ही वृद्धि तथा न ही पतन होता है
D
पहले ताप में पतन तत्पश्चात् ताप में वृद्धि होती है
Ans:-(B) ताप में वृद्धि होती है
Q.88
फ्रियॉन का, जिसका प्रयोग प्रशीतक द्रव्य के रूप में किया जाता है, रासायनिक नाम क्या है ?
A
क्लोरीनिक हाइड्रोकार्बन
B
फ्लोरीनिक हाइड्रोकार्बन
C
क्लोरोफ्लोरो हाइड्रोकार्बन
D
फ्लोरीनिक एरोमेटिक हाइड्रोकार्बन
Ans:-(C) क्लोरोफ्लोरो हाइड्रोकार्बन
Q.89
इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
A
एलन एम० टूरिंग
B
एलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
C
जे०पी० एकर्ट एवं जॉन मॉश्ली
D
मार्कोनी
Ans:-(C) जे०पी० एकर्ट एवं जॉन मॉश्ली
Q.90
शोकी दोष किसके कारण उत्पन्न होता है ?
A
क्रिस्टल जालक से धनायन लुप्त होने से
B
क्रिस्टल जालक से ऋणायन लुप्त होने से
C
क्रिस्टल जालक से धनायन तथा ऋणायन दोनों से लुप्त होने से
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) क्रिस्टल जालक से धनायन तथा ऋणायन दोनों से लुप्त होने से