Daily Current Affairs MCQ 5 October 2024

Daily Current Affairs MCQ 5 October 2024

Daily Current Affairs MCQ 5 October 2024 Hindi पोस्ट में अपडेट किया गया है। जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी के लिए daily current affairs MCQ से जानकारी ले सकते है। Daily mcq questions के माध्यम से भारत देश विदेश में हो रही घटनाओ और गतिविधियों से सम्बंधित प्रश्न उपलब्ध किये है जो हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाते है। सभी परीक्षाओ में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते है इसलिए यह daily current affairs MCQ परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए काफी सहायक होंगे।

Daily Current Affairs MCQ 5 October 2024

आज के महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स क्विज प्रश्न उत्तर की जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है:-

Q.1 हाल ही में ओडिशा में वनों पर आवास अधिकार प्राप्त करने वाला कौनसा समुदाय छठा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) बन गया है?

A.) मनकीडिया
B.) सौरा
C.) भोट्टाडा
D.) गोंड

Ans:- (A) मनकीडिया

Q.2 हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में भारतीय टीटीएपी एथलीटों ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कुल कितने पदक हासिल किए है?

A.) 25
B.) 27
C.) 15
D.) 20

Ans:- (B) 27

Q.3 हाल ही में ग्लोबल एयरोस्पेस शिखर सम्मेलन का सातवां संस्करण कहा आयोजित हुआ?

A.) जापान
B.) इंग्लैड
C.) अबू धाबी
D.) भारत

Ans:- (C) अबू धाबी

Q.4 हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक 2024 में भारत का कौनसा स्थान है?

A.) 32वां
B.) 22वां
C.) 12वां
D.) 42वां

Ans:- (D) 42वां

Q.5 हाल ही में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

A.) एम वी श्रेयम्स कुमार
B.) राधिका राय
C.) सुकांत श्रीवास्तव
D.) इंद्रमोहन कुमार

Ans:- (A) एम वी श्रेयम्स कुमार

यह भी पढ़े: Today Current Affairs 5 October 2024 in Hindi

Q.6 हाल ही में किस भारतीय ने आईबीएसएफ विश्व पुरुष 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान के असजाद इकबाल पर 6-2 से शानदार जीत के साथ अपना पहला आईबीएसएफ विश्व 6-रेड खिताब जीता है?

A.) हर्षवर्धन
B.) कमल चावला
C.) निकिता शर्मा
D.) महेश भूपति

Ans:- (B) कमल चावला

Q.7 हाल ही में किसने ऑस्ट्रिया के रेड बुल रिंग में डीटीएम (ड्यूश टूरेनवेगन मास्टर्स) में पोल पोजीशन हासिल करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा है?

A.) सुरेश कुमार
B.) मोहन भागवत
C.) अर्जुन मैनी
D.) कोई नहीं

Ans:- (C) अर्जुन मैनी

Q.8 हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आत्मनिर्भरता के लिए खाद्य सुरक्षा हासिल करने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने किस योजना को मंजूरी दे दी है?

A.) एक रोज़गार सृजन योजना
B.) राष्ट्रीय गंगा योजना
C.) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
D.) पीएम-आरकेवीवाई और कृषोन्ति योजना

Ans:- (D) पीएम-आरकेवीवाई और कृषोन्ति योजना

Q.9 हाल ही में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और फोरम, ‘वातावरण’ का उद्घाटन कहा किया गया?

A.) नई दिल्ली
B.) बेंगलुरु
C.) कोलकाता
D.) कोच्चि

Ans:- (A) नई दिल्ली

Q.10 हाल ही में भारतीय नौसेना के तीन दिवसीय वार्षिक शीर्ष-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग (आईपीआरडी) का 2024 संस्करण कहा शुरू हुआ?

A.) बेंगलुरु
B.) नई दिल्ली
C.) कोलकाता
D.) कोच्चि

Ans:- (B) नई दिल्ली

नोट:  सबसे पहले सभी जरुरी भारत देश विदेश करंट अफेयर्स सम्बंधित प्रश्न हमारी वेबसाइट www.hindigkquestions पर अपडेट किये जाते है। ऐसी ही परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। आपको जानकारी कैसे लगी अपनी प्रतिक्रिया या कोई सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साँझा करे। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि सभी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने सफलता हासिल हो।

धन्यवाद् ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *