पर्यावरण अध्ययन प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Environment  GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Environment  GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.21 किसी प्राकृतिक संसाधन का नवीनीकरण होता है ?
A प्राकृतिक चक्र द्वारा
B भौतिक चक्र द्वारा
C कृत्रिम चक्र द्वारा
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) प्राकृतिक चक्र द्वारा
Q.22 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?
A 5 जून को
B 10 मार्च को
C 15 अप्रैल को
D 20 अगस्त को
Ans:- (A) 5 जून को
Q.23 शान्त घाटी कहा स्थित है ?
A उत्तर प्रदेश में
B मध्य प्रदेश में
C महाराष्ट्र में
D केरल में
Ans:- (D) केरल में
Q.24 वन महोत्सव मनाया जाता है ?
A जनवरी एवं फरवरी में
B फरवरी एवं जुलाई में
C मार्च एवं अप्रैल में
D दिसम्बर एवं अगस्त में
Ans:- (C) फरवरी एवं जुलाई में
Q.25 निम्न में से कौन-सा वनोन्मूलन का कारण नहीं है ?
A झूम खेती
B बांधों का निर्माण
C सड़कों का निर्माण
D वन रोपण
Ans:- (D) वन रोपण
Q.26 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
A आन्ध्र प्रदेश में
B मध्य प्रदेश में
C उत्तर प्रदेश में
D केरल में
Ans:- (B) मध्य प्रदेश में
Q.27 ओजोन छिद्र पाया गया ?
A अन्टार्कटिका के ऊपर
B प्रशान्त महासागर के ऊपर
C हिन्द महासागर के ऊपर
D बंगाल की खाड़ी के ऊपर
Ans:- (A) अन्टार्कटिका के ऊपर
Q.28  विश्व संरक्षण दिवस मनाया जाता है ?
A 3 दिसम्बर को
B 10 अगस्त को
C 15 जून को
D 5 जून को
Ans:- (A) 3 दिसम्बर को
Q.29 शाकाहारी जीवों को खाने वाले कौन-से पोषी स्तर में आते हैं ?
A प्रथम
B द्वितीय
C चतुर्थ
D तृतीय
Ans:- (B) द्वितीय
Q.30 निम्न में से कौन-सा पारितन्त्र का जैव घटक नहीं है ?
A विटामिन
B वसा
C प्रोटीन
D खनिज
Ans:- (D) खनिज