सभी महत्वपूर्ण Environment GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Environment GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.41
दूषित जल में पाया जाने वाला आर्सेनिक किस रोग का कारण बनता है ?
A
कैन्सर
B
अणिमा
C
हृदय रोग
D
रुधिर विकार
Ans:-(A) कैन्सर
Q.42
पोलियो नामक रोग फैलता है ?
A
विषाणु द्वारा
B
कृमि द्वारा
C
जीवाणु द्वारा
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(A) विषाणु द्वारा
Q.43
मनुष्य की कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में मृत्यु हो जाती है, क्योंकि ?
A
यह शरीर में विद्यमान 0, के साथ संयोग कर CO, बनाती है
B
यह ऊत्तकों में उपस्थित कार्बनिक द्रव को अपचयित करता है
C
यह रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना देता है
D
यह रक्त को सुखा देता है
Ans:-(C) यह रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना देता है
Q.44
वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण मुख्यतः हुआ है ?
A
वनों की अग्नि से
B
जीवों के श्वसन से
C
सूक्ष्म जीवों की क्रियाओं से
D
कारखानों के धुएं से
Ans:-(B) जीवों के श्वसन से
Q.45
कौन-सा वायु प्रदूषक मनुष्य के रक्तदाब को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है ?
A
पारा
B
कैडमियम
C
सीसा
D
तांबा
Ans:-(B) कैडमियम
Q.46
ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
A
परमाणु
B
पैट्रोल
C
कोयला
D
सौर
Ans:-(D) सौर
Q.47
जीवमण्डल है ?
A
पृथ्वी तथा उसका वातावरण जिसमें जीवधारी रहते हैं
B
पृथ्वी पर रहने वाले सभी जन्तु
C
पृथ्वी पर रहने वाले सभी पौधे
D
पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवधारी
Ans:-(A) पृथ्वी तथा उसका वातावरण जिसमें जीवधारी रहते हैं
Q.48
सूर्य से प्राप्त प्रकाश से हरे पौधे कार्बनिक भोजन बनाते हैं इसलिए इन्हें कहते हैं ?