सभी महत्वपूर्ण Environment GK in Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Environment GK in Hindi से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.51
यदि पृथ्वी से सभी हरे पौधे विलुप्त हो जाएं तो ?
A
सभी प्राणियों की मृत्यु हो जाएगी
B
सभी शाकाहारी मर जाएंगे
C
सभी मांसाहारी मर जाएंगे
D
कोई जीव प्रभावित नहीं होगा
Ans:-(A) सभी प्राणियों की मृत्यु हो जाएगी
Q.52
चन्दन काष्ठ के वृक्ष मुख्यतः पाए जाते हैं ?
A
भारत के पश्चिमी राज्य में
B
भारत के उत्तरी-पूर्व पहाड़ी क्षेत्र में
C
भारत के पश्चिमी मरुस्थल क्षेत्र में
D
भारत के उत्तर-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में
Ans:-(A) भारत के पश्चिमी राज्य में
Q.53
निम्नलिखित में से कौन-सा कोढ़ उपचार से सम्बन्धित है ?
A
चालमोग्रा बीज
B
राउल्फिया जड़
C
सिनकोना बार्क
D
कैक्टाई
Ans:-(A) चालमोग्रा बीज
Q.54
सिनकोना के किस भाग का प्रयोग मलेरिया उपचार में किया जाता है ?
A
फल
B
जड़
C
बार्क
D
पत्ती
Ans:-(C) बार्क
Q.55
जूट के पौधों के किस भाग से जूट प्राप्त किया जाता है ?
A
फलों से
B
पत्तियों से
C
फूलों से
D
स्टेम (तना) बार्क से
Ans:-(D) स्टेम (तना) बार्क से
Q.56
कपास के रेशे प्राप्त किए जाते हैं ?
A
कपास की पत्तियों से
B
कपास के फलों से
C
कपास के बार्क से
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(B) कपास के फलों से
Q.57
काली मिर्च शोध संस्थान स्थित है ?
A
त्रिवेन्द्रम
B
कोल्लम
C
कोझीकोड
D
पन्नियुर
Ans:-(D) पन्नियुर
Q.58
बोन्साई पौधे होते हैं ?
A
हर्ब
B
शब
C
अप्राकृतिक रूप से बौने बनाए गए पौधे
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) अप्राकृतिक रूप से बौने बनाए गए पौधे
Q.59
राउल्फिया पौधे के किस भाग का उच्च रक्तचाप उपचार से सम्बन्ध है ?
A
पत्ती
B
फूल
C
जड़
D
फल
Ans:-(C) जड़
Q.60
किस प्रकार की मिट्टी में कपास की खेती की जाती है ?