Himachal Pradesh GK in Hindi

Himachal Pradesh GK in Hindi

Q.31 697 ईस्वी में पूर्व तक हिमाचल का कौन सा राज्य साढा, बांधा और झण्डी नामक ठाकुरो में विभक्त था ?
A काँगड़ा 
B कहलूर 
C सुकेत 
D कुल्लू 
Ans:- (B) कहलूर 
Q.32 मंडी रियासत पर 1850 में किये गए आक्रमण में सिख सेना का नेतृत्व किसने किया था  ?
A जनरल कामरा
B चौधरी गजेंद्र 
C जनरल बन्तूरा
D रणजीत सिंह 
Ans:- (C) जनरल बन्तूरा
Q.33 शिवालिक निवासी उस शक्तिशाली किरात राजा का नाम बताइए जिन्होंने आर्यों के राजा दिवोदास से लड़ाई की थी ?
A कामरान 
B देवदत्त 
C शामबरा
D कार्तिमान
Ans:- (C) शामबरा
Q.34 पांगणा नामक स्थान पर 1765 ईसवी में हिमाचल के एक राज्य की नींव रखी थी जो बाद में किस नाम से जाना गया ?
A मण्डी
B कुल्लू 
C काँगड़ा 
D सुकेत 
Ans:- (D) सुकेत 
Q.35 किस वर्ष कुल्लू और चंबा की संयुक्त सेनाओं ने लाहौल क्षेत्र से तिब्बतियों को निष्कासित किया था ?
A 1657
B 1575
C 1663
D 1595
Ans:- (C) 1663
Q.36 1860 ईस्वी में बिलासपुर के किस राज्य ने गोरखों को कांगड़ा पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया था ?
A महानचन्द 
B कल्यानचंद 
C नाथुचंद
D विजयचन्द 
Ans:- (A) महानचन्द 
Q.37 हिमाचल में प्राचीन काल राज्यों के बीच युद्ध में किस शस्त्र का प्रयोग होता था ?
A तीर – कमान 
B भाले
C तलवार 
D इन सभी का 
Ans:- (B) भाले
Q.38 किस वर्ष हिमाचल की मंडी व सुकेत रियासत प्रत्यक्ष रूप से अंग्रेजी साम्राज्य के अधीन आ गई थी ?
A 1838
B 1842
C 1846
D 1820
Ans:- (C) 1846
Q.39 कुल्लू के राजा जगत सिंह को राजा की उपाधि से किस मुगल शासक ने अलंकृत किया था ?
A हुमायूँ
B शाहजहां
C बाबर 
D औरंगजेब
Ans:- (D) औरंगजेब
Q.40 नूरपुर राज्य की राजधानी पठानकोट से धमेरी हिमाचल के किस राजा ने स्थानांतरित की थी ?
A बासदेव 
B रामदेव 
C कृष्णदेव 
D शिवदेव 
Ans:- (A) बासदेव 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *