Himachal Pradesh GK in Hindi

Himachal Pradesh GK in Hindi

Q.51 किस राजा के शासनकाल की जानकारी चंबा के कई मंदिरों व चट्टानों लेखों से मिलती है ?
A मेरुवर्मन 
B चन्द्रवर्मन 
C मुक्तेश्वर
D जयवर्मन 
Ans:- (A) मेरुवर्मन 
Q.52 किस राजा की राज्य रोहन तिथि का पता लूज  परघट शिलालेख से लगता है ?
A भाटले
B जासठ 
C मरूवर्मन 
D नागरा
Ans:- (B) जासठ 
Q.53 गणेश अपने वाहन चूहे पर विराजमान ना होकर सिंह पर किस शिलालेख पर बैठे हैं ?
A मिथला माता लेख 
B सेहली पनघट शिलालेख 
C मुकुला देवी स्लेट लेख 
D लुज पनघट शिलालेख 
Ans:- (B) सेहली पनघट शिलालेख 
Q.54 युगाकार वर्मन के भरमौर ताम्रपत्र लेख में कितनी पंक्तियां हैं ?
A 18
B 17
C 16
D 19
Ans:- (D) 19
Q.55 मणिमहेश मंदिर भरमौर के प्रांगण में खड़े नन्दी की ऊंचाई कितनी है ?
A 5 इंच
B 8 इंच
C 6 इंच
D 7 इंच
Ans:- (A) 5 इंच
Q.56 सिरमौर जिले में महंत नदी घाटी के सुकेती क्षेत्र में आदिमानव के पथरो के उपकरणों की खोज कब हुई थी ?
A 1914
B 1945
C 1909
D 1974
Ans:- (D) 1974
Q.57 वर्तमान महासू , शिमला और नालागढ़ के राज्यों का संघ शासित क्षेत्र पाणिनि काल का कौन सा गणराज्य था ?
A चम्बा 
B कुलिन्द
C ब्रहूर
D आयुध 
Ans:- (B) कुलिन्द
Q.58 त्रिगर्त गणसंघ के अधीन कितने राज्य थे ?
A छह 
B बारह 
C सोलह 
D सात 
Ans:- (A) छह 
Q.59 सन 1800 के स्वतंत्रता संग्राम के समय कुल्लू रियासत के किस शासक को राय की उपाधि प्राप्त हुई ?
A ज्ञानसिंह 
B प्रकाशचंद्र 
C राम सिंह 
D इनमे से कोई नहीं 
Ans:- (A) ज्ञानसिंह 
Q.60 प्राचीन काल में हिमाचल प्रदेश की जानकारी सर्वप्रथम कौन से प्राचीन ग्रंथ से उपलब्ध होती है ?
A पुराण 
B ऋगवेद 
C उपनिषद 
D इनमे से कोई नहीं 
Ans:- (B) ऋगवेद 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *