Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

Q.151 ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ उसे कहेंगे ?
A गरीब
B दरिद्र
C अकिंचन
D विनीत
Ans:- (C) अकिंचन
Q.152 ‘जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो’ उसे कहेंगे ?
A इन्द्रियरहित
B मतिहीन
C इन्द्रीमय
D अगोचर
Ans:- (D) अगोचर
Q.153  ‘जिसे जीता न जा सकता हो’ उसे कहेंगे ?
A अभय
B अजेय
C विजय
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) अजेय
Q.154  ‘सबसे प्रथम गिना जाने वाला’ कहलाता है ?
A प्रथम
B अग्रज
C आरम्भ
D अग्रगण्य
Ans:- (D) अग्रगण्य
Q.155 ‘वह कवि जो तत्काल कविता करने में कुशल हो’ कहलाता है ?
A सुकवि
B महाकवि
C आशुकवि
D राजकवि
Ans:- (C) आशुकवि
Q.156 ‘आरम्भ से अन्त तक’ के लिए एक शब्द क्या होगा ?
A आरम्भिक
B आद्योपन्त
C आद्योपान्त
D सम्पूर्ण
Ans:- (C) आद्योपान्त
Q.157  ‘जिसे मापा न जा सकता हो’ कहलाता है ?
A अमापित
B अपर
C अनुपेय
D अपरिमेय
Ans:- (D) अपरिमेय
Q.158  ‘परम्परागत उक्ति’ को कहते हैं ?
A अनुश्रुति
B सूक्ति
C विरक्ति
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) अनुश्रुति
Q.159 ‘जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पाती’ उसे कहेंगे ?
A असूर्यपश्या
B अनूढ़ा
C सूर्यपुत्री
D असूर्ययश्मा
Ans:- (A) असूर्यपश्या
Q.160 ‘जिसका कोई शत्रु पैदा ही न हुआ हो’ के लिए एक शब्द है ?
A स्कन्दगुप्त
B अजातशत्रु
C अजानबाहु
D अजेय
Ans:- (B) अजातशत्रु