Q.161 ‘धन को व्यर्थ ही खर्च करने वाला’ होता है ?
A.) व्ययी
B.) धनिक
C.) मितव्ययी
D.) अपव्ययी
Q.162 ‘जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हों’ को कहते हैं ?
A.) अधोहस्ताक्षर
B.) हस्ताक्षरित
C.) अधोहस्ताक्षरकर्ता
D.) अनुमोदन
Q.163 ‘बरसात बिल्कुल न होना’ कहलाता है ?
A.) अनवृष्टि
B.) अल्पवृष्टि
C.) अनासृष्टि
D.) अनावृष्टि
Q.164 ‘सरकार के प्रयास से जारी होने वाली सूचना’ कहलाती है ?
A.) संसूचना
B.) अध्यादेश
C.) राज्यादेश
D.) अधिसूचना
Q.165 ‘जो किसी के प्रति आसक्त हो’ कहलाएगा ?
A.) आसक्ति
B.) आस्थावान
C.) अनुरक्त
D.) विरक्त
Q.166 ‘बहुत दान देने वाले’ को कहेंगे ?
A.) दानी
B.) औघड़दानी
C.) दीनदयाल
D.) दानवीर
Q.167 ‘जो शीघ्र प्रसन्न हो जाए’ उसे कहेंगे ?
A.) प्रसन्नचित्त
B.) प्रसून
C.) प्रसन्ना
D.) आशुतोष
Q.168 ‘जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों उसे कहते हैं ?
A.) अजानबाहु
B.) आजानुबाहु
C.) समबाहु
D.) विषमबाहु
Q.169 तद्भव शब्द ‘कागा’ का तत्सम रूप क्या है ?
A.) काकः
B.) काक
C.) कौवा
D.) काग
Q.170 निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
A.) त्वरित
B.) हाथी
C.) आलस
D.) खप्पर