Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Hindi Grammar Questions  से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Hindi Grammar Questions से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.11 देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ ?
A ब्राह्मी
B खरोष्ठी
C सिन्धु
D अपभ्रंश
Ans:- (A) ब्राह्मी
Q.12 मानक हिन्दी में पश्चिमी हिन्दी की किन ध्वनियों का लोप हो गया है ?
A द्वित्व
B मूल
C एकल
D संयुक्त
Ans:- (A) द्वित्व
Q.13 व्याकरण और वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध भाषा कहलाती है ?
A साहित्यिक भाषा
B प्रांजल भाषा
C व्याकरणिक भाषा
D मानक भाषा
Ans:- (D) मानक भाषा
Q.14 आज संचार माध्यमों में हिन्दी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है ?
A टकसाली
B पश्चिमी
C मानक
D आम फहम
Ans:- (C) मानक
Q.15  ‘ङ’ का उच्चारण स्थान होता है ?
A नासिक्य
B कण्ठोष्ठ्य
C मूर्धन्य
D कण्ठ तालव्य
Ans:- (A) नासिक्य
Q.16  ‘संघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है ?
A 372
B 343
C 243
D 350
Ans:- (B) 343
Q.17 ‘हिन्दी दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?
A 14 नवम्बर
B 14 दिसम्बर
C 14 अगस्त
D 14 सितम्बर
Ans:- (D) 14 सितम्बर
Q.18 हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया ?
A 14 अगस्त, 1950
B 14 सितम्बर, 1948
C 14 सितम्बर, 1949
D 14 नवम्बर, 1949
Ans:- (C) 14 सितम्बर, 1949
Q.19 कितने भारतीय राज्यों की राजभाषा हिन्दी है ?
A 10
B 8
C 12
D 15
Ans:- (A) 10
Q.20  अपभ्रंश भाषा का विकास किससे हुआ है ?
A ब्राह्मी से
B लोक भाषा से
C प्राकृत से 
D संस्कृत से
Ans:- (C) प्राकृत से