Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

Q.191 ‘मदद करने से मना कर देना’ किस मुहावरे का अर्थ है ?
A अँगुली दिखाना
B अँगूठा दिखाना
C पीठ दिखाना
D मन तोड़ना
Ans:- (B) अँगूठा दिखाना
Q.192 ‘उँगलियों पर नचाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
A संकेत करके नृत्य कराना
B इच्छा के अनुसार कार्य कराना
C संकेतों से नृत्य सिखाना
D व्यर्थ परेशान करना
Ans:- (B) इच्छा के अनुसार कार्य कराना
Q.193 ऊँट के मुँह में जीरा’ लोकोक्ति का अर्थ इनमें से क्या है ?
A आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु होना
B आवश्यकता से अधिक वस्तु का होना
C प्रयोग की वस्तु का अभाव
D ऊँट को कम भोजन देना
Ans:- (A) आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु होना
Q.194 ‘एक म्यान में दो तलवारें’ मुहावरे का अर्थ है ?
A एक स्थान पर दो व्यक्ति
B एक ही स्थान पर दो समान अधिकारी नहीं रह सकते
C कम स्थान में ज्यादा व्यक्ति
D कम पैसों में घर चलाना
Ans:- (B) एक ही स्थान पर दो समान अधिकारी नहीं रह सकते
Q.195  ‘एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’ का अर्थ है ?
A विश्वासपात्र व्यक्ति
B समान आदत एवं स्वभाव वाले
C एक वजन के बाट
D बेईमान समूह
Ans:- (B) समान आदत एवं स्वभाव वाले
Q.196 ‘कलेजे पर साँप लोटना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है ?
A घबराना
B ईर्ष्या या जलन होना
C मन की इच्छा मन में ही रहना
D अज्ञानी होना
Ans:- (B) ईर्ष्या या जलन होना
Q.197  ‘कटे पर नमक छिड़कना’ से क्या आशय है ?
A कष्ट पर कष्ट देना
B मजाक उड़ाना
C नुकसान पहुँचाना
D बैर रखना
Ans:- (A) कष्ट पर कष्ट देना
Q.198 ‘कठिन परिश्रम करने वाला’ के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त होता है ?
A बँधुआ मजदूर
B कोल्हू का बैल
C अल्लाह की गाय
D धोबी का गधा
Ans:- (B) कोल्हू का बैल
Q.199  ‘कमर कसना’ मुहावरे का सही अर्थ बताइए ?
A सतर्क रहना 
B दण्डित करना
C दृढ़ निश्चय करना
D परिश्रम करना
Ans:- (C) दृढ़ निश्चय करना
Q.200  ‘खून खौलना’ का अर्थ क्या है ?
A साँस तेज होना
B थक जाना
C बहुत गुस्सा होना
D विवेकहीन होना
Ans:- (C) बहुत गुस्सा होना