Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

Q.201  ‘आँखों में खून उतरना’ मुहावरे का अर्थ कौन-सा है ?
A क्रोध से आँख-मुँह लाल होना
B बीमार होना
C क्रोध में अपशब्द कहना
D विनाश करना
Ans:- (A) क्रोध से आँख-मुँह लाल होना
Q.202  ‘खून सवार होना’ मुहावरे का किस अर्थ में प्रयोग होता है ?
A किसी को मार डालने को उद्यत होना
B क्रोध आना
C किसी को भड़काना
D बेकाबू हो जाना
Ans:- (A) किसी को मार डालने को उद्यत होना
Q.203  ‘गागर में सागर भरना’ का अर्थ क्या है ?
A अधिक में थोड़ा कहना
B थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
C गागर में से मटका भरना
D साधनों का सदुपयोग करना
Ans:- (B) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
Q.204 ‘घी के दीपक जलाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
A दिवाली मनाना
B विकास होना
C खुशियाँ मनाना
D उत्सवप्रिय होना
Ans:- (C) खुशियाँ मनाना
Q.205 ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरा किस अर्थ में प्रयोग किया जाता है ?
A सुन्दर होना
B बदसूरत होना
C किसी बात का प्रभाव न हो
D जो बहुत संवेदनशील हो
Ans:- (C) किसी बात का प्रभाव न हो
Q.206 ‘चिराग तले अँधेरा होना’ का अर्थ क्या है ?
A दूसरों के दोष देखना
B दूसरों की निन्दा करना
C अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
D अँधेरा छाना
Ans:- (C) अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना
Q.207  ‘चलता पुर्जा’ का अर्थ क्या है ?
A ईमानदार
B बेईमान
C चालाक और व्यवहार कुशल
D धूर्त
Ans:- (C) चालाक और व्यवहार कुशल
Q.208  ‘छाती पर मूंग दलना’ का अर्थ क्या है ?
A समीप रहकर कष्ट देना
B परेशान करना
C झगड़ा करना
D मारना
Ans:- (A) समीप रहकर कष्ट देना
Q.209 ‘छक्के छुड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है ?
A डरा देना
B हिम्मत पस्त करना
C हिला देना
D सताना
Ans:- (B) हिम्मत पस्त करना
Q.210 ‘जान पर खेलना’ का तात्पर्य क्या है ?
A प्राणों को संकट में डालना
B निडर होना
C बलवान होना
D किसी की न मानना
Ans:- (A) प्राणों को संकट में डालना