Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Hindi Grammar Questions  से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Hindi Grammar Questions से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.31 हिन्दी वर्णमाला में कितने संयुक्त व्यंजन हैं ?

A.) तीन
B.) पाँच
C.) सात
D.) चार

Ans:- (D) चार

Q.32 नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

A.) ग्रीक
B.) देवनागरी
C.) रोमन
D.) अरमाइक

Ans:- (B) देवनागरी

Q.33 वैयाकरणों ने संज्ञा के कितने भेद बताए हैं ?

A.) चार
B.) छ:
C.) तीन
D.) पाँच

Ans:- (D) पाँच

Q.34 जातिवाचक संज्ञा है ?

A.) घोड़ा
B.) गंगा
C.) सभा
D.) बुढ़ापा

Ans:- (A) घोड़ा

Q.35 ‘हरियाली’ है ?

A.) जातिवाचक संज्ञा
B.) समूहवाचक संज्ञा
C.) भाववाचक संज्ञा
D.) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Ans:- (C) भाववाचक संज्ञा

Q.36  भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

A.) अफ्रीकी
B.) बचपन
C.) दौड़
D.) चोरी

Ans:- (A) अफ्रीकी

Q.37  ‘बन्धुत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है ?

A.) जातिवाचक
B.) भाववाचक
C.) व्यक्तिवाचक
D.) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) भाववाचक

Q.38 पूर्व दिशा में किसका रूप है ?

A.) जातिवाचक संज्ञा 
B.) द्रव्यवाचक संज्ञा
C.) व्यक्तिवाचक संज्ञा
D.) भाववाचक संज्ञा

Ans:- (C) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Q.39  ‘घी’ कौन-सी संज्ञा है ?

A.) जातिवाचक संज्ञा 
B.) द्रव्यवाचक संज्ञा
C.) व्यक्तिवाचक संज्ञा
D.) भाववाचक संज्ञा

Ans:- (B) द्रव्यवाचक संज्ञा

Q.40  ‘हृदयेश ने कहा कि मैं मुक्ति के गाल पर तमाचा मारूँगा’ इस वाक्य में कर्ता कारक है ?

A.) मुक्ति
B.) तमाचा
C.) हृदयेश
D.) मारना

Ans:- (C) हृदयेश