सभी महत्वपूर्ण Hindi Grammar Questions से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Hindi Grammar Questions से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.41 समूहवाचक संज्ञा है ?
A.) गुलाब
B.) अंगूर
C.) पौधे
D.) चावल
Q.42 व्यक्तिवाचक, भाववाचक, जातिवाचक संज्ञाओं का सही क्रम क्या होता है ?
A.) दैनिक जागरण, धुलाई, तूफान
B.) तूफान, दैनिक जागरण, धुलाई
C.) धुलाई, दैनिक जागरण, तूफान
D.) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.43 अकारान्त व आकारान्त संज्ञाएँ होती हैं ?
A.) पुल्लिंग
B.) स्त्रीलिंग
C.) (a) व (b) दोनों
D.) इनमें से कोई नहीं
Q.44 संस्कृत के आकारान्त शब्द होते हैं ?
A.) पुल्लिंग
B.) स्त्रीलिंग
C.) (a) व (b) दोनों
D.) इनमें से कोई नहीं
Q.45 “ऐ रमेश! यहाँ आओ।’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
A.) अधिकरण
B.) कर्ता
C.) सम्बोधन
D.) करण
Q.46 ‘चिड़िया’ का बहुवचन क्या होगा ?
A.) चिड़ियाँ
B.) चिड़ियों
C.) चिड़ियाओं
D.) ये सभी
Q.47 ‘दही’ शब्द है ?
A.) पुल्लिंग
B.) स्त्रीलिंग
C.) नपुंसकलिंग
D.) इनमें से कोई नहीं
Q.48 ‘गीता हाथ से मारती है।’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
A.) कर्ता
B.) अपादान
C.) अधिकरण
D.) करण
Q.49 ‘सम्प्रदान’ कारक में ‘को’ का प्रयोग किस अर्थ में होता है ?
A.) के लिए
B.) पर
C.) की अपेक्षा
D.) से
Q.50 ‘वह कार मेरी है’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?
A.) करण
B.) सम्बन्ध
C.) सम्प्रदान
D.) अधिकरण