Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Hindi Grammar Questions  से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Hindi Grammar Questions से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.61  ‘प्रत्येक’ का सन्धि-विच्छेद है ?
A प्रति + इक
B प्रति + एक
C प्रति + यक
D प्रत + येक
Ans:- (B) प्रति + एक
Q.62  राजर्षि का सन्धि-विच्छेद है ?
A राज + ऋषि
B रज + ऋषि
C राज: + ऋषि
D रा+ ऋषि
Ans:- (A) राज + ऋषि
Q.63 ‘अभ्यर्थी’ में कौन-सी सन्धि है ?
A दीर्घ
B यण
C अयादि
D गुण
Ans:- (B) यण
Q.64 ‘पर्यावरण’ में है ?
A दीर्घ सन्धि
B अयादि सन्धि
C यण् सन्धि
D वृद्धि सन्धि
Ans:- (C) यण् सन्धि
Q.65  ‘गिरीश’ में कौन-सी सन्धि है ?
A गुण
B वृद्धि
C दीर्घ
D अयादि
Ans:- (C) दीर्घ
Q.66  ‘अत्यन्त’ का सन्धि-विच्छेद है ?
A अति + आन्त
B अति + अन्त
C अत + अन्त
D अत: + अन्त
Ans:- (B) अति + अन्त
Q.67 ‘जगदीश’ में कौन-सी सन्धि है ?
A स्वर
B व्यंजन
C विसर्ग
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) व्यंजन
Q.68 ‘निरोग’ में कौन-सी सन्धि है ?
A विसर्ग
B स्वर
C व्यंजन
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) विसर्ग
Q.69  ‘प्रत्युपकार’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A प्रति + उपकार
B प्रति + पकार
C प्रति + अपकार
D प्रति + उकार
Ans:- (A) प्रति + उपकार
Q.70 ‘सूक्ति’ का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?
A सू + उक्ति
B सू + उक्तिः
C सु + उक्ति
D सू: + उक्ति
Ans:- (C) सु + उक्ति