Hindi Grammar Questions | हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Hindi Grammar Questions  से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Hindi Grammar Questions से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.71 ‘उज्जवल’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A उद + जल
B उद् + ज्वल
C उत् + जल
D उत् + ज्वल
Ans:- (D) उत् + ज्वल
Q.72 ‘तृष्णा’ में कौन-सी सन्धि है ?
A स्वर
B विसर्ग
C व्यंजन
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) व्यंजन
Q.73 ‘सदाचार’ में कौन-सी सन्धि है ?
A व्यंजन
B स्वर
C विसर्ग
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) व्यंजन
Q.74  ‘तिरस्कार’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A तिरस + कार
B तिरः + कार
C ति: + कार
D तिर + कार
Ans:- (B) तिरः + कार
Q.75 ‘व्युत्पत्ति’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A वि + उत्पत्ति
B व्य + उत्पत्ति
C वी + उत्पत्ति
D वि + उत्पत्ति
Ans:- (A) वि + उत्पत्ति
Q.76  ‘अक्षौहिणी’ का सन्धि-विच्छेद है ?
A अक्ष + होनी
B अक्ष + ऊहिनी
C अक्ष: + ऊहिनी
D अक्षः + होनी
Ans:- (B) अक्ष + ऊहिनी
Q.77  ‘नवोढ़ा’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
A नव + ओढ़ा
B नव + उढ़ा
C नव + ऊढ़ा
D नवो + ढ़ा
Ans:- (C) नव + ऊढ़ा
Q.78  ‘यथेष्ट’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A यथा + इष्ट
B यथो + इष्ट
C यथा + एष्ट
D यथु + इष्ट
Ans:- (A) यथा + इष्ट
Q.79  ‘एकैक’ में कौन-सी सन्धि है ?
A वृद्धि
B दीर्घ
C गुण
D यण
Ans:- (A) वृद्धि
Q.80  किस शब्द में वृद्धि सन्धि है ?
A किंचित
B सदैव
C नीरोग
D रमेश
Ans:- (B) सदैव