अगर आप हिमाचल प्रदेश का अध्यनन कर रहे है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको हिमाचल प्रदेश की प्रसाशनिक क्षेत्र (hp administrative question and answer in hindi) के बारे में जानकारी होना आवयश्यक है क्युकी यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है तथा इसमें से काफी प्रश्न परीक्षाओ में पूछे जाते है। इस पेज पर HP administrative Questions in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उनके उत्तर के साथ उपलब्ध करवाए गए है। जो आपकी परीक्षाओ में काफी सहायक होंगे।
HP Administrative Question and Answer in Hindi
Q.1
शिमला जिले के अतिरिक्त किस जिले में नगरीय जनसंख्या सर्वाधिक है ?
A
सोलन
B
मंडी
C
काँगड़ा
D
कुल्लू
Ans:-(A) सोलन
Q.2
हिमाचल प्रदेश की कितने प्रतिशत जनसंख्या व्यापार एवं वाणिज्य में लगी है ?
A
1.94 प्रतिशत
B
2.15 प्रतिशत
C
3.10 प्रतिशत
D
2.55 प्रतिशत
Ans:-(A) 1.94 प्रतिशत
Q.3
हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर की जनसंख्या 2001 की जनगणना के अनुसार 20,000 से कम है ?
A
सोलन
B
सिरमौर
C
कुल्लू
D
मंडी
Ans:-(C) कुल्लू
Q.4
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का मुख्यालय किस स्थान पर स्थित है ?
A
काल्या
B
नाहन
C
केलांग
D
सोलन
Ans:-(C) केलांग
Q.5
किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम है ?
A
ऊना
B
मण्डी
C
सिरमौर
D
सोलन
Ans:-(A) ऊना
Q.6
1901 से 2001 के बीच प्रदेश में कितनी प्रतिशत जनसंख्या की वृद्धि हुई ?
A
30.277 %
B
17.53 %
C
10.86 %
D
25.89 %
Ans:-(B) 17.53 %
Q.7
हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गांव वाला जिला कौन-सा है ?
A
बिलासपुर
B
हमीरपुर
C
चम्बा
D
काँगड़ा
Ans:-(D) काँगड़ा
Q.8
हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है ?
A
सोलन
B
लाहौल-स्पीति
C
काँगड़ा
D
शिमला
Ans:-(B) लाहौल-स्पीति
Q.9
किस जिले में प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या प्रदेश के सबसे अधिक है ?
A
ऊना
B
कुल्लू
C
काँगड़ा
D
चम्बा
Ans:-(C) काँगड़ा
Q.10
ऊना जिले की 2001 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या लगभग कितनी है ?