प्रसाशनिक

Q.91 राज्यपाल पद के लिए हिमाचल प्रदेश में कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए  ?
A 25 वर्ष
B 35 वर्ष
C 18 वर्ष
D 30 वर्ष
Ans:- (B) 35 वर्ष
Q.92 कौन-सा व्यक्ति प्रदेश की विधान सभा का अध्यक्ष रह चुका है ?
A श्री जैवंतराम
B श्री ठाकुर सिंह नेगी
C श्री श्रवण कुमार
D सभी
Ans:- (D) सभी
Q.93 हिमाचल प्रदेश ‘प्रशासनिक अधिकरण’ की स्थापना कब की गई थी ?
A 1986 में
B 1990 में
C 1992 में
D 1989 में
Ans:- (A) 1986 में
Q.94 हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ लोकसभा, 1967 के चुनाव में कितनी सीटों के लिये चुनाव हुआ था ?
A आठ
B छ:
C पांच
D सात
Ans:- (B) छ:
Q.95 हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव क्षेत्र के लिए लगभग कितनी जनसंख्या निर्धारित की गई है ?
A 86000
B 96000
C 75000
D 65000
Ans:- (C) 75000
Q.96 हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा तिब्बत सरकार का मुख्यालय है ?
A धर्मशाला
B डलहौजी
C नाहन
D शिमला
Ans:- (A) धर्मशाला
Q.97 हिमाचल के सन् 1971 में पूर्ण राज्य प्राप्ति के बाद प्रदेश का राज्यपाल किसे चुना गया था ?
A श्री ई. पैडरलमून
B श्री एस. चक्रवर्ती
C श्री यशवन्त सिंह परमार
D श्री सी. वी. वैद्य
Ans:- (B) श्री एस. चक्रवर्ती
Q.98 सन् 1948 में हिमाचल के अस्तित्व में आने के बाद जनवरी, 1954 में प्रदेश का प्रथम राज्यपाल किसे बनाया गया ?
A श्री बजरंग बहादुर भद्री
B श्री वीरभद्र सिंह
C श्री सी. राज गोपालाचारी
D श्री यशवन्त सिंह परमार
Ans:- (A) श्री बजरंग बहादुर भद्री
Q.99 हिमाचल प्रदेश से किसे राज्य सभा के लिए प्रथम सदस्य चुना गया था ?
A विद्याचन्द पालीवाल
B हरीश भारद्वाज
C शिवचरण दास
D चिरंजी लाल वर्मा
Ans:- (D) चिरंजी लाल वर्मा
Q.100 निम्नलिखित में से से किस जिले के अंतर्गत ‘केलांग’ नामक विकास खंड आता है ?
A चम्बा
B सोलन
C लाहौल-स्पीति
D मंडी
Ans:- (C) लाहौल-स्पीति

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *