प्रसाशनिक

Q.111 वर्ष 1983 में हिमाचल प्रदेश का प्रथम लोकायुक्त निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया था ?
A न्यायाधीश आर. एस. सरकारिया
B न्यायाधीश जी. एस. पांडे
C न्यायाधीश टी. वी. आर. टाटाचारी
D न्यायधीश केदारनाथ सिंह
Ans:- (C) न्यायाधीश टी. वी. आर. टाटाचारी
Q.112 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का कार्यालय कहां स्थित है ?
A शिमला
B ऊना
C सोलन
D किन्नौर
Ans:- (A) शिमला
Q.113  हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्षों की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी है ?
A 65 वर्ष
B 70 वर्ष
C 62 वर्ष
D 68 वर्ष
Ans:- (A) 65 वर्ष
Q.114  हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायलय की स्थापना कब हुई थी ?
A 26 जनवरी, 1977
B 5 जनवरी, 1966
C 25 जनवरी, 1971
D 7 जनवरी, 1970
Ans:- (C) 25 जनवरी, 1971
Q.115 1809 ई. में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा किसे काँगड़ा अधिकार क्षेत्र का प्रथम गवर्नर नियुक्त किया गया था ?
A देसासिंह मजीठिया
B ऐनी बेसेन्ट
C सर आनन्द दास
D भीमा चौधरी
Ans:- (A) देसासिंह मजीठिया
Q.116  प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश को किस वर्ष दो खंडों (कांगड़ा व शिमला) में बांटा गया था ?
A 1973 ई में
B 1966 ई. में
C 1970 ई. में
D 1979 ई. में
Ans:- (D) 1979 ई. में

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *