प्रसाशनिक

Q.11 बिलासपुर जिले में 2001 की जनगणना के अनुसार पुरुषों की जनसंख्या 171,074 है। बताइए इस जिले में स्त्रियों की जनसंख्या लगभग कितनी है ?
A 169,661
B 152,106
C 150,445
D 165,445
Ans:- (A) 169,661
Q.12 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
A ऊना
B मंडी
C कुल्लू
D काँगड़ा
Ans:- (D) काँगड़ा
Q.13 हिमाचल प्रदेश में नेशनल बायोलॉजीकल लेबोरेट्री कहां पर स्थित है ?
A सोलन
B शिमला
C पालमपुर
D नाहन
Ans:- (C) पालमपुर
Q.14 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में राज्य विधानसभा की सीटों की संख्या कितनी है ?
A 3
B 12
C 5
D 6
Ans:- (A) 3
Q.15 हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना 1974 में की गई थी, यह संस्थान प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
A बिलासपुर
B ऊना
C फेयरलान्स
D चम्बा
Ans:- (C) फेयरलान्स
Q.16 हिमाचल प्रदेश का सबसे कम साक्षरता वाले जिले का क्या नाम है ?
A चम्बा
B बिलासपुर
C काँगड़ा
D कुल्लू
Ans:- (A) चम्बा
Q.17 हिमाचल प्रदेश इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी’ कहां पर स्थित है ?
A काँगड़ा
B ऊना
C शिमला (वायसरीगल लॉज)
D किन्नौर
Ans:- (C) शिमला (वायसरीगल लॉज)
Q.18 इन्दिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
A काँगड़ा
B सोलन
C हमीरपुर
D शिमला
Ans:- (D) शिमला
Q.19 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, (शिमला) की स्थापना कब की गई थी ?
A 1985 में
B 1966 में
C 1971 में
D 1974 में
Ans:- (C) 1971 में
Q.20 निम्न में से हाई / सीनियर सैकेण्डरी शिक्षा से संबंधित शिक्षा बोर्ड’ का मुख्यालय प्रदेश में कहां पर स्थित है ?
A धर्मशाला
B कुल्लू
C मंडी
D बिलासपुर
Ans:- (A) धर्मशाला

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *