प्रसाशनिक

Q.21 निम्नलिखित में से प्रदेश में किस स्थान पर एन. सी. ई. आर. टी. शिक्षण संस्थान स्थित है ?
A चम्बा
B बिलासपुर
C भरमौर
D सोलन
Ans:- (D) सोलन
Q.22 निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर बी. एड. कॅलेज हैं ?
A धर्मशाला
B बिलासपुर
C कुल्लू
D काँगड़ा
Ans:- (A) धर्मशाला
Q.23 हिमाचल प्रदेश के कुल कितने प्रतिशत लोग( 2001 के आंकड़ों के अनुसार) साक्षर हैं ?
A 68.28 प्रतिशत
B 77.13 प्रतिशत
C 43.84 प्रतिशत
D 75.38 प्रतिशत
Ans:- (B) 77.13 प्रतिशत
Q.24  हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायलय की स्थापना कब हुई थी ?
A 26 जनवरी, 1977
B 5 जनवरी, 1966
C 25 जनवरी, 1971
D 7 जनवरी, 1970
Ans:- (C) 25 जनवरी, 1971
Q.25 महाराजा रणजीत सिंह द्वारा 1809 में किसे कांगड़ा अधिकार क्षेत्र का प्रथम गवर्नर नियुक्त किया गया था ?
A देसासिंह मजीठिया
B एनीबेसेंट
C सर आनन्द दास
D भीमा चौधरी
Ans:- (A) देसासिंह मजीठिया
Q.26 1864 में किस अंग्रेज अफसर के प्रयत्नों द्वारा शिमला अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी थी ?
A लॉर्ड फ्रेजन
B लार्ड लारेंस
C जॉन हॉकम
D जॉन मिन्टो
Ans:- (B) लार्ड लारेंस
Q.27 शिमला शहर में म्यूनिसिपल कमेटी की जगह पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्थापना कब हुई थी ?
A 1978 में
B 1985 में
C 1982 में
D 1980 में
Ans:- (A) 1978 में
Q.28 हिमाचल प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन मुख्यमंत्री नहीं रहा ?
A श्री प्रेम कुमाल धूमल
B श्री वीरभद्र सिंह
C श्री सत्य प्रकाश ठाकुर
D श्री शांता कुमार
Ans:- (C) श्री सत्य प्रकाश ठाकुर
Q.29 डॉ. यशवन्त सिंह परमार प्रदेश के मुख्य मंत्री कब बनाये गये थे ?
A 24 मार्च, 1952 में
B 23 अप्रैल, 1959 में
C 30 मार्च, 1953 में
D 26 जनवरी, 1954 में
Ans:- (A) 24 मार्च, 1952 में
Q.30 हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री का नाम बताइये ?
A श्री वीरभद्र सिंह
B डॉ. यशवन्त सिंह परमार
C लाल बहादुर शास्त्री
D ठाकुर रामलाल
Ans:- (B) डॉ. यशवन्त सिंह परमार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *