प्रसाशनिक

Q.41 हिमाचल प्रदेश में 2000 से 3500 तक की जनसंख्या वाली पंचायत के लिये कितने सदस्य होते हैं ?
A 5 सदस्य
B 7 सदस्य
C 4 सदस्य
D 9 सदस्य
Ans:- (D) 9 सदस्य
Q.42 हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में महिलाओं के लिये कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है ?
A 25 %
B 30 %
C 33 %
D 28 %
Ans:- (B) 30 %
Q.43 किस प्रणाली के अंगर्तत प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का गठन किया गया है ?
A चतुर्थचक्र प्रणाली
B त्रिचक्रीय प्रणाली
C द्विचक्रीय प्रणाली
D सभी
Ans:- (B) त्रिचक्रीय प्रणाली
Q.44 असत्य कथन चुनिये –
A बखली खड्डु मगरू पर्वत श्रृंखला से निकलती हैं।
B जीऊणी खड्ड कमरू नाग पहाड़ियों से निकलती हुई मण्डी कस्बे से 14 मील की दूरी पर व्यास में मिलती हैं।
C लूनी, व्यास की सहायक खड्डु गोधर की धार से निकलती है।
D सुकेती खड्डु सतलुज नदी की सहायक है।
Ans:- (D) सुकेती खड्डु सतलुज नदी की सहायक है।
Q.45 असत्य कथन चुनिये –
A मादा याक से दूध लिया जता है। मादा को “सूरागाय” या “चुरू” भी कहते हैं
B स्पीति घाटी में याक पशु की महत्त्वपूर्ण भूमिका है
C नर याक स्पीति में हल जोतने, सामान ढोने और मांस के काम आता है
D याक पशु हिमाचल के लगभग सभी जिलों में पाया जाता है
Ans:- (D) याक पशु हिमाचल के लगभग सभी जिलों में पाया जाता है
Q.46 हिमाचल में निम्नलिखित में से प्राचीन समय में स्पीति की राजधानी थी ?
A कुंजक
B चेणी
C डंकर
D लोसर
Ans:- (C) डंकर
Q.47 हिमाचल में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कहां होता है ?
A मनाली
B शिमला
C चम्बा
D बिलासपुर
Ans:- (D) बिलासपुर
Q.48 हिमाचल में श्री गोपाल मन्दिर कहां पर है ?
A चम्बा
B मनाली
C निरमण्ड
D सराहन
Ans:- (A) चम्बा
Q.49 किस जिले में “सूद” जाति के लोग अधिक संख्या में पाये जाते हैं ?
A कुल्लू
B शिमला
C बिलासपुर
D काँगड़ा
Ans:- (D) काँगड़ा
Q.50 हिमाचल प्रदेश में किस जाति के लोग सर्वाधिक है ?
A अनुसूचित जनजाति
B ब्राह्मण
C वैश्य
D राजपूत
Ans:- (D) राजपूत

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *