प्रसाशनिक

Q.51 हिमाचल में किस स्थान पर तिब्बती लोगों को “भोट” कहा जाता है ?
A पांगी
B नाहन
C धर्मशाला
D किन्नौर
Ans:- (A) पांगी
Q.52 निम्नलिखित में से किन्नौर जिले के अन्तर्गत कौन- सा विकासखण्ड आता है ?
A रामपुर
B नाहन
C गगरेट
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.53 हिमाचल प्रदेश की अम्ब नामक तहसील किस जिले के अन्तर्गत आती है ?
A हमीरपुर
B सिरमौर
C सोलन
D ऊना
Ans:- (D) ऊना
Q.54 निम्नलिखित में से सोलन जिले के अन्तर्गत कौन-सी तहसील नहीं आती है ?
A अर्की
B चडगाँव
C कसौली
D कण्डाघाट
Ans:- (B) चडगाँव
Q.55 हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला शिमला मंडल में शामिल नहीं है ?
A हमीरपुर
B सिरमौर
C किन्नौर
D सोलन
Ans:- (A) हमीरपुर
Q.56 हिमाचल प्रदेश की सैज नामक उप-तहसील किस जिले के अन्तर्गत नहीं है ?
A कुल्लू
B ऊना
C शिमला
D काँगड़ा
Ans:- (A) कुल्लू
Q.57 1971 में हिमाचल के पूर्ण राज्य प्राप्ति के पश्चात् प्रदेश का राज्यपाल किसे बनाया गया था ?
A ई. पैडरलमून
B एस. चक्रवती
C सी. वी.वैद्य
D यशवन्त सिंह परमार
Ans:- (B) एस. चक्रवती
Q.58 1948 में हिमाचल के अस्तित्व में आने के बाद जनवरी, 1954 में प्रदेश का प्रथम राज्यपाल किसे बनाया गया ?
A बजरंग बहादुर भद्री
B यशवन्त सिंह परमार
C सी. राजगोपालाचारी
D वीरभद्र सिंह
Ans:- (A) बजरंग बहादुर भद्री
Q.59 India for Indians का नारा किसने दिया ?
A बाल गंगाधर तिलक
B दयानन्द सरस्वती
C स्वामी विवेकानन्द
D दादा भाई नारौजी
Ans:- (B) दयानन्द सरस्वती
Q.60 गांधी जी ने सबसे पहले किस कांग्रेस अधिवेशन मे भाग लिया ?
A 1907 सूरत में
B 1901 कलकत्ता में
C 1916 लखनऊ में
D 1975 बम्बई में
Ans:- (B) 1901 कलकत्ता में

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *